संकट की घड़ी में विधायक शर्मा का फैसला, वेतन की राशि करेंगे दान

रायपुर, छत्तीसगढ़ : कोरोना से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा का बड़ा फैसला...
कोरोना संघर्ष में MLA शर्मा ने की प्रशंसनीय पहल
कोरोना संघर्ष में MLA शर्मा ने की प्रशंसनीय पहलPriyanka Yadav -RE

राज एक्सप्रेस। देशभर में कोरोना वायरस तेजी से फैलता ही जा रहा है। देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 527 हो गई है, जबकि 10 लोगो की मौत हो चुकी है। कोरोना से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की इच्छा जताई है।

कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक ने CM बघेल को लिखे पत्र :

कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखे पत्र में अपने वेतन भत्ते में से एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की इच्छा जताई है और यह भी कहा हैं कि मंत्रियों एवं दूसरे विधायकों को भी इस तरह की घोषणा करनी चाहिए।

वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने इस पत्र में यह भी कहा है कि विधायक निधि से अगर इस संकट की घड़ी में कोई आवश्यक कार्य हेतु राशि का उपयोग किया जा सकता है तो इसके लिए भी उनकी पूरी सहमति है। वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा राज्य के पहले विधायक हैं जिन्होंने इस तरह की पहल की है।

कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा

इस समय हमारा देश एक कठिन दौर से गुजर रहा है, मैं अपने इस माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की घोषणा करता हूं यदि विधायक निधि से भी इस समस्या की घड़ी में स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी करने हेतु राशि का उपयोग किया जाता है तो इसके लिए भी अपनी पूर्ण सहमति प्रदान करता हूँ

छत्तीसगढ़ सरकार ने कई सेवाओं को किया आवश्यक सेवा घोषित

छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु किए जा रहे उपायों के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली की वस्तुओं, धान की मिलिंग, डीजल-पेट्रोल, एलपीजी सहित कई सेवाओं को आवश्यक सेवा घोषित किया है। खाद्य विभाग द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के प्रावधानों के तहत जिन सेवाओं को आवश्यक सेवायें घोषित किया गया है उनमें सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रदाय की जाने वाली वस्तुओं एवं उनके उपार्जन एवं भण्डारण में आवश्यक सामग्रियों जैसे बारदाने, सल्फास, कीटनाशक, डनेज आदि के संचालन, भण्डारण और वितरण को इसमें शामिल किया गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co