छत्तीसगढ़ के धमतरी में मल्टी यूटिलिटी सेंटर की हुई शुरुआत

छत्तीसगढ़ के धमतरी में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कवासी लखमा मल्टी यूटिलिटी सेंटर में महिला समूहों के उत्पादक कार्य देखकर बोले महिलाएं स्वरोजगार से जुड़कर आर्थिक रूप से सक्षम व स्वावलम्बी हो रहीं।
छत्तीसगढ़ के धमतरी में मल्टी युटिलिटी सेंटर की हुई शुरुआत
छत्तीसगढ़ के धमतरी में मल्टी युटिलिटी सेंटर की हुई शुरुआतSocial Media
Submitted By:
Rishabh Jat

छत्तीसगढ़ के वाणिज्यिक कर, उद्योग एवं वाणिज्य तथा जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने आज धमतरी विकासखण्ड के ग्राम छाती में स्थित मल्टी यूटिलिटी सेंटर (एमयूसी) का अवलोकन किया, जहां विभिन्न महिला स्वसहायता समूहों के द्वारा अलग-अलग उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं। इस दौरान समूह की महिलाओं से चर्चा की तथा उनके उत्पादों को खरीदकर उन्हें प्रोत्साहित भी किया। प्रभारी मंत्री ने समूह की महिलाओं को उनके उत्पादक कार्यों के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे न सिर्फ आर्थिक रूप से सक्षम व आत्मनिर्भर हो रही हैं, बल्कि स्वरोजगार सृजित कर स्वावलम्बी भी हो रही हैं।

केबिनेट मंत्री लखमा जिले के प्रवास के दौरान आज सुबह 11.00 बजे ग्राम छाती स्थित मल्टी यूटिलिटी सेंटर पहुंचे, जहां पर उन्होंने क्रिएटिव हाल का उद्घाटन किया। इसके उपरांत वहां महिलाओं के द्वारा किए जा रहे अलग-अलग उत्पादक कार्यों का अवलोकन किया। वे महिलाओं के कार्यों को देखकर काफी गद्गगद् हुए तथा उन्हें प्रशासन के सहयोग से तैयार की गई वस्तुओं के बेहतर ढंग से विपणन करने के लिए कलेक्टर को कहा।

इस दौरान समूह की महिलाओं ने प्रभारी मंत्री को बताया कि समूह की 165 महिलाओं के द्वारा ऑर्डर के आधार पर अब तक 15 हजार से अधिक राखियां तैयार की जा चुकी हैं, जिन्हें बांस, गोबर सहित क्रोशिया के आकर्षक व रंग-बिरंगे धागों से तैयार की गई हैं। इसी तरह 35 महिलाओं के ने पहले समूहों के द्वारा 1960 नग ज्वेलरी सेट तथा 15 महिलाओं के द्वारा अब तक 89 किलो लेमन ग्रास टी का उत्पादन किया जा चुका है। इसके अलावा वर्तमान में जिले में वृहत् प्लांटेशन को ध्यान में रखते हुए समूह की 40 महिलाओं के माध्यम से अब तक 2300 नग बांस के ट्री-गॉर्ड तैयार किए जा चुके हैं। इस पर प्रभारी मंत्री ने उनके कार्यों की सराहना की।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co