राजधानी के क्लब कबाना पर एक्साइज का छापा, बड़ी मात्रा में शराब बरामद
भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का संकट जहां अभी तक टला नहीं है वहीं दूसरी तरफ संकटकाल के बीच कई मुद्दों के साथ अप्रत्याशित घटनाएं सामने आती जा रही हैं, इस बीच ही राजधानी के कोहेफिजा क्षेत्र में स्थित क्लब कबाना रिसॉर्ट में एक्साइज ने छापा मारा है। जहां से बड़ी मात्रा में शराब बरामद हुई है।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला राजधानी के कोहेफिजा थाना क्षेत्र का है जहां स्थित क्लब कबाना रिसॉर्ट में बीती रात एक्साइज विभाग ने छापामार कार्रवाई की है। जहां आबकारी विभाग को जानकारी मिली थी कि क्लब में अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही है जिस सूचना पर क्लब पहुंचकर आबकारी विभाग और पुलिस ने कार्रवाई की है। मौके से विभाग ने बड़े पैमाने पर शराब बरामद की है।

कई बड़े रसूखदार थे पार्टी में शामिल
इस मामले में पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है तो वहीं खबर मिली कि, पार्टी में कई बड़े रसूखदार शामिल थे जो पुलिस की कार्रवाई के बाद यहां वहा भागते नजर आए। आपको बताते चलें कि, राजधानी में पहले भी इसी तरह के मामले सामने आ चुके हैं। जहां लॉक डाउन के दौरान अवैध रूप से शराब का सेवन होटलों में हुआ है वहीं इसे लेकर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।