विकास और जन-कल्याणकारी योजनाओं के लिए शत-प्रतिशत वित्तीय व्यवस्था की जाएगी

भोपाल, मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास पर आयोजित राजस्व संग्रहण से संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक को संबोधित किया।
विकास और जन-कल्याणकारी योजनाओं के लिए शत-प्रतिशत वित्तीय व्यवस्था की जाएगी
विकास और जन-कल्याणकारी योजनाओं के लिए शत-प्रतिशत वित्तीय व्यवस्था की जाएगीSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विकास गतिविधियों और जन-कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन राजस्व संग्रहण पर निर्भर हैं। हम पैसे की कमी की बात कभी नहीं करेंगे, अपितु परिश्रम और अथक प्रयास कर लक्ष्य से अधिक राजस्व संग्रहण पर ध्यान देंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विकास और जन-कल्याणकारी योजनाओं के लिए शत-प्रतिशत वित्तीय व्यवस्था की जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास पर आयोजित राजस्व संग्रहण से संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में वन मंत्री कुंवर विजय शाह, वित्त तथा वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवड़ा, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव वित्त श्री मनोज गोविल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यह बैठक देर रात्रि प्रदेश में राजस्व की स्थिति और उस पर निर्भर सभी कार्यों की समीक्षा करने हेतु आयोजित की थी। बैठक में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस बात पर जोर दिया कि राजस्व की कमी के कारण किसी भी कार्य ना रोका जाये बल्कि राजस्व कहाँ से आएगा इस पर ध्यान दिया जाये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना काल की कठिन परिस्थितियों में भी राजस्व संग्रहण संबंधी सभी विभागों ने उत्कृष्ठ कार्य करते हुए पर्याप्त संग्रहण सुनिश्चित किया है। इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। आगामी वर्ष में भी सभी विकास गतिविधियों और जन-कल्याणकारी कार्यक्रमों के लिए वित्तीय व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में वैट-सीएसटी, जीएसटी, आबकारी, स्टाम्प एवं पंजीयन, खनिज, परिवहन, ऊर्जा, वन, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन के निर्धारित लक्ष्यों तथा प्राप्तियों की समीक्षा की गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com