मार्च से बोर्ड परीक्षा-मिल सकता है प्राइवेट परीक्षार्थियों को लाभ

मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल घोषित हो गया है, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है।
दसवीं और बारहवीं की परीक्षा का टाइम टेबल
दसवीं और बारहवीं की परीक्षा का टाइम टेबलSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल घोषित हो गया है, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल की और से दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं मार्च से शुरू होगी।

2-3 मार्च से बोर्ड परीक्षा

पिछले वर्ष बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा का टाइम टेबल दिसंबर में घोषित किया था और इस वर्ष भी दिसंबर माह में ही टाइम टेबल घोषित किया है। 3 मार्च से दसवीं और 2 मार्च से बारहवीं की परीक्षाएं होगी।

प्राइवेट परीक्षार्थियों को 20 अंकों का लाभ

इस साल दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में 19 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे, परीक्षार्थियों में लगभग 4 लाख छात्र प्राइवेट होंगे। यदि विभाग को शासन से अनुमति मिली जाती तो इस साल नियमित छात्र-छात्राओं के साथ प्राइवेट को भी 20 अंक अलग से मिल सकते हैं। इस संबंध में माशिमं शासन को पत्र भेजा है।

बोर्ड के लिए तैयारी शुरू

छात्रों की बोर्ड की परीक्षा मार्च से शुरू होने वाली हैं। दसवीं और बारहवीं के छात्रों ने बोर्ड के लिए तैयारी भी शुरु कर दी होंगी। सभी छात्रों के लिए बोर्ड की परीक्षा बहुत महत्तवपूर्ण होती है क्योंकि बोर्ड की परीक्षा से ही छात्र अपने भविष्य का फैसला करते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co