खाचरौद में थेलेसेमिया पीड़ित बच्चों के लिये हुआ 125 यूनिट रक्तदान

खाचरौद, मध्य प्रदेश : जब किसी दूसरे के खून से बचती है अपने की जान.. तभी महसूस होता है क्या होता है रक्तदान..!!
खाचरौद में थेलेसेमिया पीडित बच्चों के लिये हुआ 125 यूनिट रक्तदान
खाचरौद में थेलेसेमिया पीडित बच्चों के लिये हुआ 125 यूनिट रक्तदानGaurav Kapoor

खाचरौद, मध्य प्रदेश। संजीवनी सेवा जनकल्याण समिति के तत्वावधान में खाचरौद में सुनहरिया बाग,गोपाल मार्ग पर आयोजित रक्तशिविर में 125 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया। उक्त शिविर से संग्रहित रक्त को शासकीय अस्पताल, उज्जैन की सहायता से थेलेसेमिया जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे बच्चो के लिये उपयोग में लाया जायेगा।

शिविर की शुरूआत महाराज तोताराम जी द्वारा हनुमान जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। संस्था के संचालक सुनील भावसार जी ने संस्था के उद्देश्यों से सभी को अवगत कराया व संस्था के कुलदीपसिंह जी ने थैलेसेमिया जैसी गंभीर बीमारी के बारे में बताया। उक्त शिविर में युवाओं के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़चढ़कर रक्तदान किया।

शिविर में संजीवनी सेवा जनकल्याण समिति के सुनील भावसार, कुलदीपसिंह सोलंकी, विजयसिंह राठौड़, सुशील जोशी, पप्पू सिसोदिया, योगेश वर्मा, मधुबाला पोरवाल, सुधीर राठौर, निलेश भट्ट, अमित चावड़ा, गोपाल पडिहार, मनोहर आठमिया, भरत कांकर, किशनसिंह शेखावत, वैशाली जैन, गोपाल पाटीदार, चंचल पाटीदार,बंटी जायसवाल, अजयसिंह पंवार, रोहित पांचाल, दुर्गेश कुमावत आदि उपस्थित थे। शिविर का संचालन रवि आंजना ने किया व आभार अक्षय जोशी ने माना।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co