रीवा : बायपास पर ट्रक और बस की जोरदार भिड़ंत में 15 मरे, कई घायल

रीवा, मध्यप्रदेश: प्रदेश में लगातार सड़क हादसों की तादाद बढ़ रही है, इसी के चलते रीवा में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है जिसमें 15 की मौत, कई घायल हुए।
बायपास पर ट्रक और बस की जोरदार भिड़ंत में 15 मरे, कई घायल
बायपास पर ट्रक और बस की जोरदार भिड़ंत में 15 मरे, कई घायलSocial Media

राज एक्सप्रेस। प्रदेश में लगातार सड़क हादसों की तादाद बढ़ रही है, इसी के चलते रीवा में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है, यहाँ बस और ट्रक के बीच टक्कर से भीषण हादसा हो गया। जिसमें 15 लोगों की मौत और कई घायल हुए हैं। यह हादसा सुबह 6 बजे घटित हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही वहां पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई है। घायलों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

कैसे हुआ हादसा :

जानकारी के मुताबिक, रीवा जिले के पास सुबह 6 बजे गुढ बाईपास के पास प्रधान ट्रेवल्स की बस रीवा की ओर जाते समय अचानक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई और भीषण हादसा हो गया। जिसमें 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस बल और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। बस के अंदर फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, घायलों को बस से निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

पुलिस जांच में जुटी :

हादसे का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है लेकिन सुबह कोहरा होने की वजह से हादसा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जताया दु:ख :

इस हादसे के संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शाेक व्यक्त करते हुए मृतक के परिवारों के प्रति संवेदना दी है। साथ ही घायल सभी यात्रियों का समुचित इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।

भार्गव ने रीवा बस हादसे पर जताया शोक

मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव ने रीवा बस हादसे को दिल दहलाने वाली घटना बताते हुए मृतक परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।

श्री भार्गव ने ट्वीट के जरिए शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा

रीवा से सीधी जा रही यात्री बस की दुर्घटना दिल दहलाने वाली है। हादसे में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के प्रति वह शोक व्यक्त करते हैं और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रगट करते हैं। उन्होंने हादसे में घायल लोगों को जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पीड़ितों को तत्काल सहायता प्रदान कर उन्हें राहत दें।

"रीवा हादसा बेहद दुःखद है, मृतकों को 10 -10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए"

पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा

रीवा हादसे पर बोले जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा

हादसा बेहद दुःखद है, सभी मृतको के परिवार के साथ मेरी शोक संवेदनाएं, मन्त्री ने तत्काल रीवा कलेक्टर से की बात कि है कि-शासन से बात कर जल्द ही पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दी जायेगी, घटना बेहद दुखद है, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी घटना को लेकर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की है

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com