खतरे की घंटी : मंगलवार को दमोह जिले में एक साथ मिले 15 नए कोरोना संक्रमित

कोविड प्रोटोकॉल की उड़ रही धज्जियां, लोगों की लापरवाही व प्रशासन की उदासीनता दोनों के चलते एक बार फिर खतरे के हालात दिखाई देने लगे हैं।
खतरे की घंटी : मंगलवार को दमोह जिले में एक साथ मिले 15 नए कोरोना संक्रमित
खतरे की घंटी : मंगलवार को दमोह जिले में एक साथ मिले 15 नए कोरोना संक्रमितSocial Media

दमोह, मध्यप्रदेश। वर्ष 2020 और 21 में कोरोना संक्रमण के चलते आमजीवन अस्त व्यस्त हो गया था, जहां हालात बेकाबू होते नजर आए थे, वहीं व्यवसायिक व अन्य गतिविधियां भी बेपटरी हो गई थीं। पिछले एक माह से हालात सामान्य होने लगे थे और लोगों को राहतें मिलना शुरू हो गई थीं, लेकिन लोगों की लापरवाही व प्रशासन की उदासीनता दोनों के चलते एक बार फिर खतरे के हालात दिखाई देने लगे हैं और पिछले कुछ दिनों नए संक्रमित मरीज ना मिलने के बाद फिर नए संक्रमित मरीज सामने आने लगे हैं। जहां सोमवार को तीन नए संक्रमित मरीज सामने आए थे, वहीं मंगलवार एक बार फिर पुराने हालात सामने आए और एक साथ 15 नए संक्रमित सामने आ गए। ऐसे में यह तय है कि लोगों ने सावधानी ना बरती और प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो शायद फिर कोरोना नई परेशानियां लेकर आए।

एक्टिव केस हुए 20

हालातों में सुधार होने से जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या शून्य पर पहुंच रही थी, वहीं फिर एक बार संक्रमण आने के बाद महज दो दिन में ही यह आंकड़ा दहाई पर पहुंच चुका है और पूर्व के 5 व नए 15 संक्रमितों के मिलाकर अब कुल एक्टिव मरीज 20 हो चुके हैं जो जिले में व जिले से बाहर इलाजरत है। यदि शुरुआती समय में इससे सभी सतर्कता रखे तो स्थितियां काबू में रहेंगी और पिछले कुछ दिनों से नमी व लगातार ठंडे मौसम के बीच यदि संक्रमण ने फिर पैर पसारने शुरू किए तो संभव है कि फिर अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़े।

मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग हुए हवा

उल्लेखनीय है कि अनलॉक के बाद जब कोरोना कर्फ्यू में ढील मिलनी शुरु हुई थी तो सभी स्तर पर कोरोना प्रोटोकॉल व गाईड लाईन का पालन सुनिश्चत करना प्राथमिकता पर रखा गया था। लेकिन जैसे ही बाजार खुले और लोगों को छूट मिलना शुरु हुई, इन सभी बातों को पूर्णत: दरकिनार किया जाने लगा। बाजारों में खत्म सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क विहीन लोग और आयोजनों में उमड़ती भीड़ के बीच प्रशासन की सख्ती भी हवा हो गई। हालात यह थे कि स्वास्थ्य महकमे सहित अनेक विभागों में खुद जिम्मेदार ही नियमों का पालन नहीं कर रहे थे, जिसे लेकर राज एक्सप्रेस द्वारा कई बार प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया, लेकिन इसके बाद भी कोई हालातों में सुधार अब तक देखने नहीं मिला है।

अभी ग्रामीण क्षेत्र से आ रहे मरीज

पिछले दो दिनों में जो नए संक्रमित सामने आए हैं, उनमें ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र से ही हैं और नगर में फिलहाल यह आंकड़ा कम दिख रहा है। मंगलवार को सामने आए नए संक्रमितों में हिरदेपुर से 04, जेरठ पथरिया से 01, हिंगवाहनी बटियागढ़ से 01, ईटावा से 01, गडोला से 01, फुटेरा से 01, बटियागढ़ से 01, गुगरा से 01, रनेह से 01, हटा से 02, पडाझिर से 01 संक्रमित शामिल हैं।

सभी के प्रयासों से रुकेगी तीसरी लहर

बदलते हालातों को देखकर सभी का कोरोना प्रोटॉकाल का पालन करना ही होगा। यदि किसी को हल्के लक्षण भी इस रोग के दिखते हैं तो तत्काल अपना सेंपल कराकर क्वारंटीन होकर हॉस्पिटल में भर्ती होने का प्रयास करेंगे। सभी के सम्मलित प्रयासों से ही कोरोना की तीसरी लहर को रोक पाएंगे। व्यापारियों को भी नियम 06 का कड़ाई से पालन करना होगा और आज से प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगा।

एस कृष्ण चैतन्य, कलेक्टर दमोह

यह राहत बनी रहनी चाहिए

पिछले डेढ़ वर्षों से हम लगातार इस वायरस से लड़ रहे हैं। बुरे हालातों के बीच भी हमने इसे संभाला है और अब वैक्सीन सहित उचित उपचार भी उपलब्ध है। लेकिन इसके लिए चाहिए कि हालात बिगड़े नहीं ताकि उपायों को आसानी से अपनाया जा सके। सभी को इस बात का ध्यान रखना है कि यह राहत बनी रहनी चाहिए, ताकि फिर कोई अप्रिय स्थिति सामने ना आए।

डॉ संगीता त्रिवेदी, सीएमएचओ दमोह

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com