कोरोना वायरस: रतलाम देर रात फिर मिली बुरी खबर,एक साथ 24 कोरोना पॉजिटिव

रतलाम देर रात फिर मिली बुरी खबर, एक साथ 24 कोरोना पॉजिटिव11 महिला एवं 13 पुरुष संक्रमित, इनमें से 7 लोग जावरा के रतलाम में दो नए एरिए से मिले 4 लोग, नाहरपुरा को बनाया कन्टेनमेंट जोन।
कोरोना वायरस|रतलाम देर रात फिर मिली बुरी खबर, एक साथ 24 कोरोना पॉजिटिव
कोरोना वायरस|रतलाम देर रात फिर मिली बुरी खबर, एक साथ 24 कोरोना पॉजिटिवSunil Saraswat

रतलाम, मध्यप्रदेश। देर रात रतलाम मेडिकल कॉलेज से 200 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है । जिसमे 24 पॉजिटिव रिपोर्ट आई है । खबर मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया । अधिकांश लोग पूर्व से कंटेमेंट के होने से राहत रही। 24पाजीटिव में से 13 लोग पहले से ही बने कंटेन्मेंट है। शेष 7 जावरा के है जिनमे से 4 के कंटेन्मेंट एरिए के हैं जबकि 3 अहमदाबाद से लौटे हैं जिन्हें प्रशासन ने पहले ही आइसोलेट कर रखा था । अतः जावरा में नया कंटेन्मेंट एरिए नहीं बनाया जाएगा ।

पीआरओ ने बताया इसके अलावा दो लोग रतलाम के नाहरपुरा, दो पीएनटी कालोनी निवासी है।

देर रात मिले संक्रमित 13 लोग नयापुरा कंटेन्मेंट से है जो पूर्व में आये पॉजिटिव के निकट कांटेक्ट है जिनको कांटेक्ट ट्रेसिंग से खोजा गया था ।

4 लोग जावरा के कंटेन्मेंट एरिया गाड़ीखाना से है पूर्व के पॉजिटिव के निकट कांटेक्ट वाले हैं ।

3 जावरा कुम्हारिपुर निवासी है जो अहमदाबाद से वापस आये यात्री हैं जिन्हें पूर्व से क्वारंटाइन किया गया था, इसलिए नवीन कंटेन्मेंट नहीं बनेगा।

2 लोग रतलाम पीएनटी कॉलोनी रतलाम के निवासी हैं ।

2 नाहरपुरा के निवासी हैं । जिनकी हिस्ट्री प्रशासन पता कर रहा है। इनमे से 11 महिला 13 पुरुष हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com