18 वार्डो में 25 हजार 527 मतदाता चुनेंगे अपनी पंसद का पार्षद
18 वार्डो में 25 हजार 527 मतदाता चुनेंगे अपनी पंसद का पार्षदSocial Media

Nagar Nigam Chunav : 18 वार्डो में 25 हजार 527 मतदाता चुनेंगे अपनी पंसद का पार्षद

भोपाल, मध्यप्रदेश : बैरसिया नगर परिषद पार्षद पद लिए मतदान कल। आज लाल परेड मैदान से रवाना होंगे मतदान दल।

भोपाल, मध्यप्रदेश। बैरसिया नगर परिषद में 13 जुलाई को 18 वार्डों में पार्षद पद के लिए सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। निर्विघ्न और शांति पूर्वक मतदान के लिए सभी माकूल व्यवस्था की गई है। नगर परिषद बैरसिया के 18 वार्डो में पुरुष मतदाता 13 हजार 149, महिला मतदाता 12 हजार 377 सहित कुल 25 हजार 527 मतदाता हैं। मतदाता नगर परिषद क्षेत्र के 35 मतदान केंद्रों पर मतदान कर सकेंगे। यहां 11 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं, जबकि अतिसंवेदनशील श्रेणी में कोई भी मतदान केंद्र् नहीं है। एक मतदान केन्द्र को आदर्श भी बनाया गया है।

नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 के द्वितीय चरण में बैरसिया नगर परिषद में मतदान बुधवार 13 जुलाई को होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश लवानिया ने बताया कि मतदान दल में शामिल अधिकारी -कर्मचारियों को भोपाल से बैरसिया पहुंचाने के लिए वाहन व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि जो अधिकारी-कर्मचारी इस सुविधा का लाभ लेने के लिऐ सुबह 5 बजे से लाल परेड मैदान पहुंचकर बैरसिया जा सकते हैं। वाहन लाल परेड ग्राउंड से बैरसिया के ठाकुर लालसिंह स्कूल के लिए सुबह 5 बजे से रवाना होना शुरू होंगे। पार्षद पद के लिए मतदान के लिए सोमवार की शाम 5 बजे प्रचार बंद हो गया है। मंगलवार 12 जुलाई को मतदान दलों को सामग्री वितरित कर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया जाएगा। इसी के साथ मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व के सभी प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं। इस अवधि में निर्धारित क्षेत्रों में शराब की दुकानें बंद रहेंगी और प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया पर किसी प्रकार के विज्ञापन नहीं किया जा सकेगा।

सभी मतदाताओं को पर्ची वितरण का दावा :

बैरसिया में सभी मतदाताओं को पर्ची वितरण करने का जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा किया गया है। निर्वाचन कार्यालय ने कहा है कि जिन मतदाताओं को पर्ची नहीं मिली है वे संबंधित बीएलओ या निर्वाचन कार्यालय से संपर्क कर अपनी पर्ची प्राप्त कर सकते है। मतदाता 12 जुलाई को भी निर्वाचन कार्यालय, बीएलओ और एसडीएम कार्यालय से संपर्क कर मतदाता सूची में नाम होने पर पर्ची प्राप्त कर सकते हैं।

इसमें से कोई एक दस्तावेज साथ लाएं मतदाता :

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश लवानिया ने बताया है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 के लिए मतदाताओं की पहचान स्थापित करने के लिए दस्तावेजों की सूची जारी की है। आगामी 13 जुलाई को बैरसिया नगर परिषद के होने वाले मतदान के लिए मतदाता इनमें से कोई भी दस्तावेज से अपनी पहचान स्थापित कर मतदान कर सकेंगे। मतदाताओं से अपील की गई है कि वे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिया गया मतदाता पहचान-पत्र, राशन कार्ड सभी सफेद, नीला, पीला एवं गुलाबी, बैंक, किसान, डाकघर पासबुक, शस्त्र लाइसेंस, फोटोयुक्त सम्पत्ति दस्तावेज़ जैसे पट्टा, रजिस्ट्रीकृत विलेख, विकलांगता प्रमाण-पत्र, निराश्रित प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, आयकर पहचान-पत्र पीएएन कार्ड, राज्य, केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या अन्य निजी आद्यौगिक घरानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले सेवा पहचान-पत्र, छात्र पहचान-पत्र, सक्षम प्राधिकारियों द्वारा जारी अजा, अजजा, अन्य पिछड़ा वर्ग, अधिवासी प्रमाण-पत्र, पेंशन दस्तावेज जैसे- भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक, पेंशन अदायगी आदेश, भूतपूर्व सैनिक, विधवा, आश्रित प्रमाण-पत्र, रेलवे पहचान-पत्र, स्वतंत्रता सेनानी पहचान-पत्र, फोटोयुक्त आधार कार्ड, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी फोटोयुक्त मतदाता पर्ची, राज्य निर्वाचन आयोग के चुनाव एप जनित ई- फोटो मतदाता पर्ची और बायोमैट्रिक डिवाइस पर आधार नंबर से पहचान स्थापित करने के लिए उक्त दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज साथ में लाकर नगरीय निकाय निर्वाचन में मतदान किया जा सकेगा।

मतदान के दिन अवकाश घोषित :

मतदान दिवस 13 जुलाई को बैरसिया नगर परिषद क्षेत्र में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान तिथि को केवल संबधित निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं। मतदान दिवस के अवसर पर निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले कारखानों में कार्यरत कामगारों को मताधिकार का उपयोग करने की सुविधा देने की दृष्टि से 13 जुलाई को अवकाश मिलेगा।

चुनाव मोबाइल एप का करें उपयोग :

नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत चुनाव मोबाइल एप बनाया गया है। इस एप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम सर्च करना, अभ्यर्थी की जानकारी एवं चुनाव परिणाम की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। मतदाता इस एप से मतदाता सूची में अपना नाम, मतदान केन्द्र आदि सर्च कर सकेंगे। इसी एप पर अभ्यर्थी की जानकारी एवं चुनाव परिणाम की जानकारी निर्वाचन प्रचलन होने पर देखी जा सकेगी। चुनाव मोबाइल एप को आयोग की बेवसाईट एवं गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com