भोपाल : राजधानी में कोरोना की भयावह स्थिति,मिले संक्रमण के 291 नए मामले

भोपाल, मध्यप्रदेश: राजधानी में आज शुक्रवार को कोरोना के 291 नए केस मिले हैं। जिसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 14630 हो गई है।
मिले संक्रमण के 291 नए मामले
मिले संक्रमण के 291 नए मामलेSyed Dabeer Hussain-RE
Submitted By:
Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का संक्रमण जहां हाहाकार की स्थिति में है वहीं प्रदेश के कई हिस्सों से संक्रमण के नए मामले मिलते जा रहे हैं इस बीच ही राजधानी में आज शुक्रवार को कोरोना के 291 नए केस मिले हैं। जिसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 14630 हो गई है। तो वहीं अब तक कोरोना संक्रमण से 349 की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 12354 के करीब पहुंच गई है।

बढ़ता जा रहा है कोरोना का डबलिंग रेट

इस संबंध में, जहां कोरोना के प्रतिदिन नए मामले मिलते जा रहे हैं तो वहीं अब कोरोना का डबलिंग रेट भी बढ़ गया है। जिसके साथ ही पहले 50 दिन में केस दोगुने हो रहे थे वहां अब 42 दिन में हो रहे हैं। इसके साथ ही सितम्बर माह में अगस्त के मुकाबले अब तक 18 दिन में राजधानी में 4287 केस मिल चुके हैं। जो अगस्त के मुकाबले 30 फीसदी ज्यादा हैं।

पुराने शहर के मुकाबले नए शहर में मिल रहे हैं संक्रमण के मामले

इस संबंध में, राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले पुराने शहर की अपेक्षा नए शहर में तेजी से मिल रहे हैं। जहां राजधानी में शहर का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट कोलार बन गया है। यहां कोरोना के 218 मरीज हैं। वहीं कभी हॉट स्पॉट रहे मंगलवारा क्षेत्र से कम मामले मिल रहे हैं। कमला नगर में 193, टीटी नगर में 165 और बागसेवनियां में 142 एक्टिव केस हैं तो वहीं जहांगीराबाद में 36 कोरोना के मामले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co