3 criminals arrested with 70 kg hemp in Bhopal
3 criminals arrested with 70 kg hemp in BhopalSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल : 70 किलो गांजे की सप्लाई करते हुए पकड़ाए 3 अपराधी

बीते दिनों में कई आपराधिक गतिविधिओं के मामले सामने आए हैं। वहीं, अब मध्य प्रदेश की राजधानी से भी 70 किलो गांजे की तस्करी का एक मामला सामने आया है।

भोपाल। जहां एक तरफ लोगों को कोरोना से परेशान होकर घर से निकलने में भी सोचना पड़ रहा है। वहीं, ऐसे माहौल में भी अपराधी अपराध करने में पीछे नहीं हट रहे हैं। बीते दिनों में कई आपराधिक गतिविधिओं के मामले सामने आए हैं। वहीं, अब मध्य प्रदेश की राजधानी से भी 70 किलो गांजे की तस्करी का एक मामला सामने आया है।

3 लोगों को किया गिरफ्तार :

दरअसल, शनिवार को राजधानी भोपाल में 70 किलो गंजे के साथ पूरे नेक्सेस का खुलासा हुआ है। इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जो कि, फर्जी नम्बर प्लेट की गाड़ी से 70 किलो गांजा लेकर जा रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया। इन अपराधियों से हुई पूछताछ के दौरान कई लोगों के नाम सामने आए हैं। जबकि इस मामले में अभी भी लगभग 1 दर्जन आरोपी फरार हैं।

पूछताछ में आया सामने :

इन तीनों अपराधियों से पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में कई बातें सामने आईं हैं। उन्होंने बताया कि, उनका 1 दर्जन लोगों का ग्रुप है जो मिलकर भोपाल में गांजे को टुकड़ों में सप्लाई करते थे और यह गांजे की सप्लाई करने ही जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने इन तीनों को धर दबोचा। आरोपियों ने बताया सप्लाई किया जाने वाला गांजा विशाखापटनम से लाया जा रहा था। इसकी कीमत लगभग 10 लाख बताई जा रही हैं। इस मामले पर आगे की कार्यवाही भोपाल के गौतम नगर थाने की पुलिस कर रही है।

पुलिस का कहना :

पुलिस का कहना है कि, 'हम इस मामले में जांच कर रहे हैं और फरार आरोपियों की भी तलाश जारी है वह भी जल्द ही पकड़े जाएंगे। इन तीनों से पूछताछ से काफी जानकारी मिली है। बाकि जरूरत पड़ने पर और पूछताछ की जा सकती है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com