24 घंटे में एक दर्जन जुआरी और तीन शराब तस्कर गिरफ्तार
24 घंटे में एक दर्जन जुआरी और तीन शराब तस्कर गिरफ्तारSocial Media

जुआरी और शराब तस्करों पर पुलिस की सख्ती बेअसर

मध्यप्रदेश में लॉक डाउन का पालन कराने राजधानी पुलिस इन दिनों सड़कोंं पर हैं। 24 घंटे में एक दर्जन जुआरी और तीन शराब तस्कर गिरफ्तार।

राज एक्सप्रेस। लॉक डाउन (कर्फ्यू) का पालन कराने राजधानी पुलिस इन दिनों सड़कोंं पर हैं। इसी का फायदा उठाकर जुआरी चांदी काट रहे हैं। शहर के कई क्षेत्रों में जुआ खानों में रोज दर्जनों लोगों का जमावड़ा लगाया जा रहा है।

वहीं शराब तस्कर भी शहर में सक्रिय हैं, रात के अंधेरे में गुनगा इलाके में तीन तस्कर ग्रामीण क्षेत्रों में दारू खपाने की फिराक में थे। हालांकि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीनों तस्करों को अलग-अलग क्षेत्रों से घेराबंदी कर दबोच लिया है। इसी प्रकार टीला जमालपुरा और गौतम नगर पुलिस ने दो जुआ खानों में छापा मारी कर एक दर्जन जुआरियों के दबोचा है।

टीला जमालपुरा पुलिस के अनुसार बीती देर रात मेन टीला जमालपुरा में स्थित एक कमरे में जुआ खेलते मुखबिर की सूचना पर आरोपी विरेंद्र शर्मा, प्रकाश पवांर और राहुल को गिरफ्तार किया है। इधर, गौतम नगर पुलिस ने रात साढ़े दस बजे करीब गली नंबर तीन आरिफ नगर से जुआ खेलते शराफत खां, मनोज, बादल, मो.सलमान, अकबर, जावेद, वसीम, अनिल और विकास को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में आरोपियों के खिलाफ शासकीय आदेश का उल्लंघन करने का प्रकरण दर्ज नहीं किया है। गुनगा स्थित ग्राम पीपलखेड़ा से सौनू लौवंशी को 23 क्वार्टर के साथ अवैध रूप से देशी शराब ले जाते गिरफ्तार किया है।

इसी थाना इलाके में स्थित ग्राम धमर्रा से कल शाम घेराबंदी कर हरी सिंह कुशवाहा को 35 क्वार्टर कीमत ढाई हजार के साथ गिरफ्तार किया गया है। रात करीब आठ बजे इसी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पिपलिया कदीम से हेमकुमार अहिरवार को 22 क्वार्टर साढ़े 15 सौ रूपए कीमत के साथ दबोचा गया है। सभी आर्डर पर दारू खपाने का काम करते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co