जंगल में मिले 31 हथगोले, बम निरोधक दस्ता ने किए नष्ट

शाहगढ़, मध्यप्रदेश : हथगोले होने की सूचना पर वन विभाग और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे, पुलिस एवं वनविभाग ने की संयुक्त कार्रवाई, हथगोले फटते ही जंगल धमाकों से गूंज उठा।
जंगल में मिले 31 हथगोले हथगोले फटते ही जंगल धमाकों से गूंज उठा
जंगल में मिले 31 हथगोले हथगोले फटते ही जंगल धमाकों से गूंज उठाराज एक्सप्रेस, ब्युरो

शाहगढ़, मध्यप्रदेश। जिले में शाहगढ़ के अमरमऊ वन बीट के जंगलों में सोमवार को 31 हथगोले लावारिस अवस्था में पड़े मिले। हथगोले होने की सूचना पर वन विभाग और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। सागर से बम निरोध दस्ता (बीडीएस) को बुलाया गया। बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर हथगोलों को नष्ट किया। हथगोले फटते ही जंगल धमाकों से गूंज उठा। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरमऊ के जंगल में हथगोला रखे होने की सूचना चरवाहों द्वारा वन विभाग को दी गई। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम वनपरिक्षेत्र के कंपाउंड 508 में पहुंची।

अधिकारियों को दी जानकारी :

टीम ने मामले की जानकारी शाहगढ़ थाना प्रभारी को दी। पुलिस एवं वनविभाग की संयुक्त टीम ने जंगल में एक साथ रखे 31 हथगोलों को जब्त कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया एवं सागर बम निरोधक दस्ता को जानकारी दी। सागर से शाहगढ़ पहुंचे बम निरोधक दस्ते की टीम में शामिल प्रभारी विनय तिवारी, टेक्नीशियन मनोज विश्वकर्मा, पंकज शर्मा एवं वाहन चालक यशवंत धारू ने हथगोले जंगल मे एकांत स्थान पर गड्ढे में एक साथ नष्ट किये।

पुलिस एवं वनविभाग से मिली जानकारी अनुसार हथगोले जंगल में शिकार के लिए रखे गये होंगे, जिन्हें नष्ट कर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। गौरतलब है कि शाहगढ़ में इसके पूर्व 6 फरवरी को भी वार्ड 15 में एक गाय का हथगोले से मुंह फट गया था एवं एक माह बाद गाय की मौत हो गई थी।

सूत्रों के अनुसार शाहगढ़ क्षेत्र में कंजर एवं कुचबंदिया जाति के लोगों द्वारा शिकार करने के लिए हथगोले का उपयोग किया जाता है। शाहगढ़ क्षेत्र में अवैध शराब बनाने जंगली जानवरों का शिकार विक्रय करने सहित अन्य आपराधिक मामलों में संलिप्त लोगों का शाहगढ़ में विगत कई वर्षों से कार्य चल रहा है जिसे स्थानीय प्रशासन की कड़ी कार्यवाही की जरूरत है लेकिन कठोर कार्यवाही नहीं होने से आपराधिक कारोबार में संलिप्त लोग खुलेआम अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co