हरदा : 35 हजार हेक्टेयर रकबे में होगी मूंग फसल की सिंचाई

हरदा, मध्यप्रदेश : कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा जिला-स्तरीय उपार्जन समिति की बैठक में सभी गोदामों में भंडारण के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए।
35 हजार हेक्टेयर रकबे में होगी मूंग फसल की सिंचाई
35 हजार हेक्टेयर रकबे में होगी मूंग फसल की सिंचाईSocial Media

हरदा, मध्यप्रदेश। प्रदेश के किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने मंगलवार रात्रि होशंगाबाद जिले के तवा डेम पहुंचकर मूंग फसल की सिंचाई के लिए तवा बांयी तट नहर में जल-प्रवाह का शुभारंभ किया। बांयीं तट मुख्य नहर में कुल 500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जल-प्रवाह की अवधि 50 दिवस रहेगी। दांयीं तट नहर में जल-प्रवाह की अवधि 30 दिवस रहेगी। इससे 35 हजार हेक्टेयर रकबे में मूँग फसल को सिंचाई के लिये पानी की उपलब्धता रहेगी।

मंत्री श्री पटेल ने विभागीय अधिकारियों को नीचे से ऊपर की ओर (टेल टू हेड) पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस, राजस्व एवं सिंचाई विभाग के अधिकारी लगातार पानी के प्रवाह की मॉनीटरिंग करेंगे। श्री पटेल ने बताया कि नहर के पानी से हरदा में 17 हजार 500 और टिमरनी में 17 हजार 500 हेक्टेयर रकबा क्षेत्र में मूंग फसल की सिंचाई की जा सकेगी। नहर में जल-प्रवाह के शुभारंभ अवसर पर विधायक सिवनी-मालवा श्री प्रेमशंकर वर्मा, विधायक टिमरनी श्री संजय शाह के साथ कृषि एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों के अतिरिक्त अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

गोदामों में भंडारण के पुख्ता प्रबंध करें :

कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा जिला-स्तरीय उपार्जन समिति की बैठक में सभी गोदामों में भंडारण के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के सभी 155 केंद्रों में खरीदी की जाना सुनिश्चित करें। उपार्जन में महिला स्व-सहायता समूहों की अधिक से अधिक सहायता ली जाए। श्री पटेल ने कहा कि विगत वर्ष जिले में 4.96 लाख मीट्रिक टन गेहूंउपार्जन किया गया था। इस वर्ष भी लगभग पांच लाख मीट्रिक टन गेहूं उपार्जित किया जाना है। उपार्जन में किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। उपार्जन संबंधी सभी व्यवस्थाएं सुचारू एवं सुदृढ़ रहें। मंत्री श्री पटेल ने जन-सहयोग से नवीनीकृत किए गए आत्मा परियोजना के कार्यालय कक्ष का लोकार्पण भी किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com