मध्यप्रदेश में बड़ी सर्जरी, 39 आईपीएस अधिकारी हुए इधर से उधर

भोपाल, मध्यप्रदेश: पुलिस महकमे में तबादले की प्रक्रिया के दौर में 39 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। इनमें 4 डीआईजी, 19 एसपी शामिल हैं।
मध्य प्रदेश न्यूज़
मध्य प्रदेश न्यूज़Syed Dabeer-RE
Submitted By:
Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश में कोरोना काल के बीच जहां संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ सरकार द्वारा प्रशासनिक सर्जरी का दौर भी जारी है जिसके चलते पुलिस महकमे में तबादले की प्रक्रिया की जा रही है। इस बीच भी बीते दिन पुलिस मुख्यालय में 39 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। इनमें 4 डीआईजी, 19 एसपी शामिल हैं।

प्रशासनिक सर्जरी के तहत अधिकारी हुए इधर से उधर

इस संबंध में, कोरोना के संकटकाल के बीच जहां पुलिस मुख्यालय में पदस्थ एआईजी आशुतोष प्रताप सिंह को पुनः संचालक जनसंपर्क के तौर पर नियुक्त किया गया है। जो पिछली शिवराज सरकार के कार्यकाल के समय इस पद पर सेवा दे चुके हैं। इसके साथ ही निवाड़ी एसपी मुकेश कुमार श्रीवास्तव को एसपी भोपाल नॉर्थ बनाया गया है। साथ ही बुरहानपुर एसपी बीएस विरदे को एआईजी भोपाल बनाया गया है। कमलनाथ के छिंदवाड़ा में तैनात डीआईजी मिथलेश शुक्ला को डीआईजी प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय बनाया गया हैं। उज्जैन नगर में सेवा दे चुके आईपीएस सचिन अतुलकर की नई पोस्टिंग सेनानी 7वीं वाहिनी भोपाल में हुई है। वहीं सिंगरौली एसपी टीके विद्यार्थी की तैनाती एआईजी पुलिस मुख्यालय के रूप में हुई है।साथ ही आपको बताते चलें कि बहुत दिनों से मुख्यालय में तैनात आईपीएस सिमाला प्रसाद को फिर से बैतूल का एसपी बनाया गया है। सिमाला बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

अधिसूचना की जारी
अधिसूचना की जारीDeepika Pal-RE
अधिसूचना की जारी
अधिसूचना की जारीDeepika Pal-RE

कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

इस संबंध में, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की जा रही तबादलों की प्रशासनिक सर्जरी को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने निशाना साधा है। साथ ही कहा कि, कोरोना के इस दौर में सरकार दनादन तबादले कर रही है यह उपचुनाव में अधिकारियों के जमावट की तैयारी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co