पुलिस ने किया नशीली दवा एवं गांजा बरामद, 2 महिला सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

शहडोल, मध्यप्रदेश: शहडोल पुलिस अधीक्षक द्वारा मादक पदार्थों के सेवन के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में लगातार सफलता मिल रही है। इसी क्रम में पुलिस ने 2 महिला सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने किया नशीली दवा एवं गांजा बरामद
पुलिस ने किया नशीली दवा एवं गांजा बरामदAfsar Khan

शहडोल, मध्यप्रदेश। पुलिस अधीक्षक द्वारा समाज में फैल रहे मादक पदार्थ एवं नशीली दवाइयों के सेवन को रोकने के लिए जिले में मादक पदार्थो व नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत समस्त थाना प्रभारी को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था। जिसके तारतम्य में मंगलवार एवं बुधवार की रात्रि को थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत सूचना प्राप्त हुई कि पुरानी बस्ती दुर्गा मंदिर के पास रहने वाले अर्जुन तिवारी अपने पिता निकेश तिवारी के साथ अपाचे मोटर सायकल क्र. एमपी18 एमएन 6367 में बैठकर अपने घर पुरानी बस्ती से सफेद रंग की बोरी में नशीली दवा रखकर अंडर ब्रिज होते हुए सोहागपुर की तरफ बेचने जाने वाले हैं। पुरानी बस्ती निवासी अर्जुन तिवारी एवं उसके पिता निकेश तिवारी नशीली दवाइयां पूरे शहर में बिकवाते हैं। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिमा एस. मैथ्यू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली ने तत्काल पुलिस टीम गठित की।

अंडर ब्रिज के पास धराये :

पुलिस टीम द्वारा अंडर ब्रिज पुरानी बस्ती के पास घेराबंदी की गई, जिस दौरान नीले रंग की अपाचे मोटर सायकल क्र. एमपी18 एमएन 6367 में दो व्यक्ति अंडर ब्रिज की ओर आते दिखे जिन्हें रोककर पूछताछ की गई, जिन्होंने अपना नाम अर्जुन तिवारी पिता निकेश तिवारी उम्र 23 वर्ष एवं निकेश तिवारी पिता स्व. रामाधार तिवारी उम्र 55 वर्ष दोनों निवासी पुरानी बस्ती दुर्गा मंदिर के पास, बताया एवं मोटर सायकल में लदी सफेद रंग की बोरी को चैक किया गया, जिसमें दो पैकेट पाये गये, जिसमें 30-30 नग (कुल 60 सीसी) टफरेक्स कफ सिरप कुल कीमत 7,500 रूपये पाया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से नशीली दवाइयां जप्त कर धारा 8/21, 22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 म.प्र. औषधि नियंत्रण एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर गिरफ्तार किया है।

डिक्की में मिला गांजा :

मंगलवार व बुधवार की रात्रि बाणगंगा तिराहा तरफ से एक सफेद रंग की कार क्र. एमपी18 सीए 3172 आते दिखी, जिसे रोककर चैक किया गया, जिसमें दो पुरूष एवं दो महिला बैठे पाये जाने पर नाम-पता पूछा गया जो अपना नाम सैफ खान पिता जाकिर हुसैन उर्फ बंटी उम्र 21 वर्ष निवासी आईजी ऑफिस के पीछे, आमिल खान पिता रहीश खान उम्र 24 वर्ष निवासी पाली रोड थाना सोहागपुर, शबनम बी पति जाकिर हुसैन उर्फ बंटी उम्र 40 वर्ष निवासी आईजी ऑफिस के पीछे एवं रिया खान पति आमिल खान उम्र 19 वर्ष निवासी पाली रोड, बताये एवं वाहन की तलाशी ली जाने पर वाहन के पीछे डिक्की में एक प्लास्टिक की बोरी में मादक पदार्थ गांजा 07 किलो कीमत 49,000 रूपये होना पाया गया। जिस पर पुलिस ने चारों आरोपियों के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा जप्त कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर गिरफ्तार किया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com