ग्रीन जोन की राह पर चलता सागर पहुंचा रेड जोन में, मिले कई संक्रमित

सागर, मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस की मार ने जहां प्रदेश की कमर तोड़ रखी है और लगातार बढ़ते आंकड़ो से चिंताजनक स्तिथि बनी हुई है, वहीं जिले कोरोना मरीज मिलने की खबर आई सामने।
ग्रीन जोन की राह पर चलता सागर पहुंचा रेड जोन में
ग्रीन जोन की राह पर चलता सागर पहुंचा रेड जोन मेंSyed Dabeer-RE

राज एक्सप्रेस। सागर, मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस की मार ने जहां प्रदेश की कमर तोड़ रखी है और लगातार बढ़ते आंकड़ो से चिंताजनक स्तिथि बनी हुई है, वहीं जिले कोरोना मरीज मिलने की खबर आई सामने। तमाम प्रयासों के बाद भी आंकड़ो में तेजी से बढ़त है हो रही है इस बीच ही प्रदेश में ओरेंज जोन से ग्रीन जोन की ओर बढ़ रहे सागर के लिए आज बुरी खबर सामने आई, यहां एक साथ चार लोगों की जांच में उन्हें कोरोना पॉजीटिव पाया गया।

बुंदेलखंड में पीड़ितों की संख्या में हुई बढ़ोत्तरी

इस सम्बन्ध में,बीएमसी डीन डॉ जीएस पटेल ने बताया कि यह एक ही दिन में बुंदेलखंड में कोरोना से पीड़ितों की अब तक की सर्वाधिक संख्या है। चार पॉजीटिव में से तीन अलग-अलग स्थानों से सागर आये हैं जबकि एक अन्य निजी अस्पताल का कर्मचारी है। इन्हें मिलाकर अब तक सागर में 9 कोरोना पॉजीटिव मिल चुके हैं, जिनमें से पांच पहले ही स्वस्थ्य होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। बीना के एक व्यक्ति की भोपाल में उपचार के दौरान मृत्यु हो चुकी है। ओरेंज जोन में चल रहे सागर में आज एक साथ चार नए कोरोना पॉजीटिव मिलने से हड़कंप की स्थिति बन गई है ।

प्रशासन ने सभी पीड़ितों को किया भर्ती

प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें से तीन व्यक्ति पिछले दिनों अलग-अलग शहरों से बाहर से आये हैं। इसमें एक व्यक्ति एक चनाटोरिया क्षेत्र की फैक्ट्री का है, जो 8 मई को कानपुर से आया था। दूसरा व्यक्ति शिवाजी नगर रामझिरिया क्षेत्र का है जो ठाणे से 9 मई को आया है। तीसरा व्यक्ति नरयावली क्षेत्र के ग्राम जमुनिया का है जो गत 5 मई को अहमदाबाद से लौटा था। इसके साथ ही एक अन्य खुरई रोड़ स्थित चिकित्सालय के पैरामेडिकल स्टाफ का है, इसे पिछले दिनों बीना से यहां दाखिल हुए कोरोना मरीज के संपर्क में आया था, जिसकी भोपाल में मौत हो गई थी। प्रशासन ने सभी को बीएमसी स्थित एचडीयू में भर्ती किया गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com