इंदौर : कम्प्यूटर बाबा के साथी तोमर के 4 मकान को किया जमींदोज

इंदौर, मध्य प्रदेश : एक ओपन प्लाट पर किए निर्माण पर भी चला बुलडोजर। अवैध रूप से लगे 3 टॉवर के कनेक्शन भी काटे, बगीचा भी कब्जे से मुक्त किया। निगम एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सामूहिक कार्यवाही।
कम्प्यूटर बाबा के साथी तोमर के 4 मकान को किया जमींदोज
कम्प्यूटर बाबा के साथी तोमर के 4 मकान को किया जमींदोजSocial Media

इंदौर, मध्य प्रदेश। नगर निगम इंदौर द्वारा कार्यवाही करते हुए, रमेश तोमर पिता महेन्द्रसिंह तोमर द्वारा ईदरीस नगर मुसाखेडी में अवैध निर्माण किये गये थे। जिस पर कार्यवाही करते हुए, निगम द्वारा 4 मकान व 1 ओपन प्लॉट जो कि कुर्सी हाईट तक बना हुआ था, रिमूव्हल कार्यवाही की गई।

इसके साथ ही रमेश पिता महेन्द्रसिंह तोमर द्वारा क्षेत्र के उद्यान पर अवैध रूप से कब्जा किया गया था, जिसे निगम द्वारा मुक्त कराया गया तथा 3 टॉवर अवैध रूप से लगा रखे थे, जिनके निगम द्वारा कनेक्शन काटे गये व संबंधित एजेंसियों को टॉवर हटाने के निर्देश दिये गये।

अवैध निर्माण में संचालित हो रहा था स्कूल :

कम्प्यूटर बाबा का करीबी रमेश तोमर भी जमीन के खेल में जादूगर निकला। शर्मा के अनुसार रमेश ने पार्क की जमीन पर कब्जा कर तीन अवैध मोबाइल टॉवर खड़े करवा लिए थे। इसके अलावा उसने अलग-अलग जगहों पर छोटे-बड़े पांच मकान और निर्माणाधीन मकान को भी तोड़ा गया। भवन अधिकारी नागेन्द्रसिंह भदोरिया ने बताया कि निगम द्वारा जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए, अपराधिक प्रवृत्ति मे लिप्त तथा अवैध रूप से कब्जा करने पर ईदरीस नगर मुसाखेडी में रमेश पिता महेन्द्रसिंह तोमर के प्लॉट नंबर 281 साईज 10 बाय 40, प्लॉट नंबर 398, 400 व 156 प्रत्येक प्लॉट की साईज 20 बाय 40 थी, उक्त प्लॉटो में प्लॉट नंबर 156 पर जी-1 का अवैध निर्माण किया जाकर स्कूल का संचालन किया जा रहा था तथा प्लॉट नंबर 400 पर भी जी-वन, प्लॉट नंबर 398 व 281 ग्राउण्ड फ्लोर का अवैध निर्माण किया जाकर यहां पर चिल्ड वॉटर का कारखाना व गोदाम संचालित किये जा रहे थे, जिन्हे मंगलवार को निगम द्वारा जिला व पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर 4 पोकलेन, 4 जेसीबी व 150 कर्मचारियो के साथ रिमूव्हल कार्यवाही की गई व अवैध निर्माण हटाया गया। इसके साथ ही रमेश पिता महेन्द्रसिहं तोमर के ईदरीस नगर मुसाखेडी स्थित 4 हजार स्के.फीट प्लॉट पर बने कुर्सी हाईट तक निर्माण पर भी रिमूव्हल कार्यवाही कर हटाया गया एवं 3 टॉवर लगे हुए थे, जिनके निगम द्वारा कनेक्शन काटकर संबंधित कंपनियों को टॉवर हटाने के निर्देश दिये गये। साथ ही रमेश तोमर द्वारा इदरिस नगर मुसाखेडी स्थित उद्यान पर भी अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था, जिस पर कार्यवाही कर उद्यान को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया। कार्यवाही के दौरान जिला प्रशासन की ओर से एडीएम अजयदेव शर्मा, एसडीएम मुनीस सिकरवार, एडिशनल एसपी व पुलिस बल तथा निगम के अपर आयुक्त देवेन्द सिंह, उपायुक्त लता अग्रवाल, भवन अधिकारी नागेन्द्रसिंह भदोरिया व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com