पीएम आवास योजना के 440 हितग्राहियों को मिलेंगे एक एक लाख
पीएम आवास योजना के 440 हितग्राहियों को मिलेंगे एक एक लाखSocial Media

पीएम आवास योजना के 440 हितग्राहियों को मिलेंगे एक एक लाख

नागदा जं., मध्य प्रदेश: PM आवास के लिए डेढ़ वर्ष से इंतजार करने वालों के लिए राहत भरी खबर, 440 हितग्राहियों के खाते में एक एक लाख रुपए की राशि स्वीकृत हो चुकी है जो उनके खाते में अतिशीघ्र पहुंचेगी।

नागदा जं., मध्य प्रदेश। प्रधानमंत्री आवास के लिए डेढ़ वर्ष से इंतजार करने वालों के लिए शनिवार का दिन राहत भरी खबर लेकर आया। 440 हितग्राहियों के खाते में एक एक लाख रुपए की राशि स्वीकृत हो चुकी है जो उनके खाते में अतिशीघ्र पहुंचेगी। कांग्रेस सरकार के डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र में विकास को ग्रहण लग गया था, लेकिन जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तब से विकास का सूर्योदय हो गया।

प्रधानमंत्री आवास की प्रथम किश्त मिलने के बाद हितग्राहियों को लंबे समय से दूसरी किश्त का इंतजार है, लेकिन डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में हितग्राहियों ने किश्त के लिए हर संभव प्रयास किये, लेकिन परिणाम शून्य रहा। यह बात पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत ने शनिवार को एक विशेष चर्चा में कहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना को गति देने की दिशा में तीव्रगति से काम किया, जिसके तहत 440 हितग्राहियों के खाते में एक एक लाख रुपए की राशि डालने के लिए अलाटमेंट स्वीकृत किया। उन्होंने बताया कि शनिवार का दिन इन हितग्राहियों के राहत भरी खबर लेकर आया। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की सुध ली और राशि उनके खाते में पहुंचाने की राह आसान की।

शेखावत के अनुसार प्रधानमंत्री आवास के पहले मुख्यमंत्री आवास योजना के माध्यम से हितग्राहियों को आशियाने बनाने की सपना आसान किया था। शेखावत ने बताया कि जब से प्रदेश की सत्ता पर कामनाथ सरकार काबिज हुई थी उसके बाद प्रधानमंत्री आवास का एक भी नया प्रकरण शहर में स्वीकृत नहीं हुआ, ये दुर्भाग्य की बात है। शेखावत ने आगे बताया कि इसके अलावा 844 नए मकानों के लिए भी डीपीआर तैयार कर ली गई है इसमेंसे 350 ऐसे प्रकरण है जिनकी स्वीकृति भी जल्द ही मिलने वाली है। इस राशि के आवंटन के लिए शेखावत ने केंद्रीय नेतृत्व व सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री डॉ थावरचंद गेहलोत, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद अनिल फिरोजिया का आभार माना है।

शेखावत ने बताया कि उनके विधायक कार्यकाल में 1668 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास की 3-3 किश्त जारी करदी गई थी। इनमें से अधिकांश मकान पूर्ण भी हो चुके हैं। शेखावत ने बताया कि अब ऐसे गरीब जिनके पास खुद का कोई जमीन का टुकड़ा नहीं है । ऐसे गरीबों के लिए मल्टी बनाकर उन्हें उसमे मकान देने के लिए भी प्रयास तेज किये गए हैं। इसके लिए सरकारी जमीन की तलाश की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही ये तलाश पूरी होगी और उनके बाद मल्टी बनाकर लोगों को घर दिए जाएंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com