कार्य के प्रति लापरवाही पर कलेक्टर का कोप-भाजन बने पटवारी

भिण्ड, मध्यप्रदेश : कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर भिण्ड जिला प्रशासन ने पांच पटवारियों को निलंबित कर दिया है।
कोप-भाजन बने पटवारी
कोप-भाजन बने पटवारीSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के भिण्ड में लापरवाही बरतने वाले पांच पटवारी निलंबित, मिली जानकारी के अनुसार कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर भिण्ड जिला प्रशासन ने पांच पटवारियों को निलंबित कर दिया है।

जिला प्रशासन द्वारा लोगों को उनके गांव, चैपाल पर सुविधाएं देने आपकी सरकार-आपके द्वार शिविर शुरू किए गए हैं। कल अटेर में इस शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर छोटे सिंह शिविर में पहुंचे। उन्होंने शिविर में दो पटवारी के अनुपस्थिति और तीन पटवारियों की शिकायत मिलने पर निलंबित कर दिया।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार

आपकी सरकार-आपके द्वार शिविर में गोहदूपुरा हल्के की पटवारी संगीता भदौरिया, बिजपुरा हल्के के पटवारी धर्मेंद्र भदौरिया अनुपस्थित पाए गए। इसके अलावा पटवारी आशीष त्रिपाठी, शमीम खान और जितेंद्र राठौर को शिकायत मिलने पर निलंबित कर दिया है।

कलेक्टर ने ग्राम पंचायत जवासा सचिव मुकेश भदौरिया, चैकी सचिव सुमन बघेल, जौरी सचिव विनोद शर्मा, घिनोंची सचिव बलराम नरवरिया और स्यावली सचिव राजेश राजावत को भी निलंबित किया है। अटेर के शिविर में 104 आवेदन आए। इनमें राजस्व विभाग के 49, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 27, बिजली कंपनी के 9, पीएचई के 3 आवेदन आए हैं। कलेक्टर ने सभी आवेदन ऑनलाइन करवाए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co