खेल से मिलती है राष्ट्रीय पहचान: आलोक चतुर्वेदी

बड़ामलहरा, छतरपुर: 67वें राज्य स्तरीय पुरुष-महिला डे-नाईट बॉलीवाल टूर्नामेंट शुरू, कई लोग रहे मौजूद।
खेल से मिलती है राष्ट्रीय पहचान: आलोक चतुर्वेदी
खेल से मिलती है राष्ट्रीय पहचान: आलोक चतुर्वेदीPankaj Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में छतरपुर जिले के बड़ामलहरा थाना क्षेत्र में इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी खेल मैदान में 67वीं राज्य स्तरीय पुरुष-महिला डे-नाईट बॉलीवाल चैम्पियनशिप का भव्य शुभारंभ गुरुवार को छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी के मुख्य आतिथ्य में समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिजावर विधायक राजेश शुक्ला ने की। जबकि, विशिष्ट अतिथि के रूप में चंदला विधायक राजेश प्रजापति, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी मंचासीन रहे। कार्यक्रम के आयोजक बड़ामलहरा विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने सभी अतिथियों का शॉल-श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।शुभारंभ अवसर पर सभी खिलाड़ियों ने नगर के सरस्वती शिशु मंदिर से उद्घोष के साथ मार्चपास्ट किया और कार्यक्रम स्थल पहुंचकर ध्वजारोहण के साथ शपथ ली।

विधायक आलोक चतुर्वेदी ने किया संबोधित :

इस मौके पर मुख्य अतिथि आलोक चतुर्वेदी ने कहा कि, स्वस्थ तन में स्वस्थ मन का निवास होता है और वह खिलाड़ी के अंदर होता है। खेल एक खिलाड़ी के लिए वह मंच है जो उसे अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाता है तथा उसका तन-मन चुस्त-दुरुस्त रखता है। वहीं आयोजक बड़ामलहरा विधायक ने कहा कि, शीघ्र ही जिले को बॉलीवाल अकादमी की सौगात मिलने वाली है, जिससे बॉलीवाल के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक खेलने के अवसर मिल सकेंगे। उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल होने पहुंची प्रदेश के 45 जिलों की टीमों को शुभकामनाएं दीं।

आयोजन में कई लोग रहे मौजूद :

इस मौके पर आयोजन समिति के उपाध्यक्ष सफीक खान, आनन्द सिंह बुन्देला, संचालन समिति के सचिव नरेंद्र दीक्षित, अच्छेलाल अग्रवाल, डॉ रमेश अग्रवाल, वीर सिंह परमार, सुशील मोदी, शील देवड़िया, टिंकू चौहान, शिवप्रताप सिंह बुन्देला,सुनील बन्ना, छोटे राजा, मानिक शर्मा, अशोक शर्मा, रामहेत मिश्रा, निशाराजे बुन्देला, करुणा शर्मा, दीप्ती, शारदा अग्निहोत्री, देवीदीन अहिरवार,राकेश आजाद, बृजकिशोर पटैरिया, सुनील अवस्थी, हरी सिंह चौहान, बॉलीबॉल संघके प्रदेश सचिव पीएन ठाकुर, रेफरी बोर्ड के चेयरमेन शैलेन्द्र सोनी, नेशनल खिलाड़ी व रेफरी मौजूद रहे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com