जिले में कोरोना के 7 नए केस, भोपाल से लौटे विधायक हुए होम क्वारंटीन

सिवनी, मध्यप्रदेश: जिले में एक साथ 7 कोरोनो पॉजीटिव मरीज मिलने से खलबली मच गई है। बीते रविवार को आई रिपोर्ट में घंसौर व धनौरा विकासखंड में सात मरीज कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं।
जिले में कोरोना के 7 नए केस भोपाल से लौटे विधायक हुए होम क्वारंटीन
जिले में कोरोना के 7 नए केस भोपाल से लौटे विधायक हुए होम क्वारंटीनRaj Express

सिवनी, मध्यप्रदेश। जिले में एक साथ 7 कोरोनो पॉजीटिव मरीज मिलने से खलबली मच गई है। बीते रविवार को आई रिपोर्ट में घंसौर व धनौरा विकासखंड में सात मरीज कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें छह घंसौर, जबकि एक मरीज धनौरा विकसखंड का है। सभी को जिला अस्पताल में रखा गया है, जहां उनका सघन निगरानी में उपचार किया जा रहा है। इन मरीजों की पुष्टि करते हुए कलेक्टर राहुल हरिदार फटिंग ने बताया कि यह ग्रुप दिल्ली से आया था। कोरोनो मरीजों की इतनी संख्या जिले में अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद संबंधित गांवों में सभी लोगों को सतर्कता बरतने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा गया है, वहीं संक्रमितों के संपर्क में आने वालों को होम क्वॉरंटीन कर दिया गया है। साथ ही कलेक्टर के निर्देश पर संबंधित गांवों को सैनेटाइज करने का काम भी किया जा रहा है। स्वास्थ्य अमले को गांव में पहुंचकर जांच करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

विधायक हुए होम क्वारंटीन :

इधर, जिले के तीन विधायक भोपाल से लौटने के बाद स्वयं ही 7 दिन के लिए होम क्वारंटीन हो गए हैं। बताया जा रहा है कि ये विधायक हाल ही में राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर भोपाल से सिवनी लौटे हैं। इनमें सिवनी विधायक दिनेश राय, केवलारी विधायक राकेशसिंह पाल और बरघाट विधायक अर्जुनसिंह ककोड़िया शामिल हैं।

गौरतलब है कि नीमच जिले के जावद विधानसभा विधायक ओमप्रकाश सकलेचा कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं, जो राज्यसभा सांसद चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने भोपाल पहुंचे थे यहां सभी विधायक, एक-दूसरे के संपर्क में आए, लिहाजा सिवनी जिले के तीनों विधायकों ने भी जिला प्रशासन को सूचना देकर स्वयं को 7 दिन के लिए होम क्वारंटीन कर लिया है।

सचिव द्वारा कराई व्यवस्था :

धनौरा की ग्राम पंचायत सलेमा में कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने के बाद गांव के 84 लोगों को होम क्वॉरंटीन कराया गया है। होम क्वारंटीन कराए गए सभी लोगों के लिए पेयजल और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं भी प्रशासन की ओर से कराई गईं हैं। ग्राम कोटवार मुन्नालाल कुमरे, ग्राम पंचायत सलेमा सचिव द्वारा यहां सभी व्यवस्थाएं कराई जा रही हैं।

कलेक्टर एवं एसपी ने किया कंटेनमेंट क्षेत्रों का निरीक्षण :

घंसौर विकासखण्ड के ग्राम किंदरई के एक परिवार के 5 सदस्यों एवं ग्राम पौड़ी के 1 व्यक्ति तथा धनौरा विकासखण्ड के ग्राम सलेमा की 1 व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उक्त क्षेत्रों को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर उसकी सीमाऐं सील कर दी गई हैं। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग एवं पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा सोमवार 22 जून को कन्टेनमेंट क्षेत्र विकासखण्ड घंसौर एवं धनौरा के उक्त ग्रामों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए गए। कलेक्टर एवं एसपी द्वारा उक्त ग्रामों का संघन निरीक्षण कर ग्राम के सभी आंतरिक एवं बाहंय मार्गों को पूरी तरह से सील करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने निर्देशित किया कि कन्टेनमेंट क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति प्रवेश न करें, न ही बाहर जाए। इसी तरह सभी रहवासी होम क्वारंटाइन में रहें, यह भी सुनिश्चित करने हेतु निगरानी दल का गठन करते हुए पालीवार कर्मचारियों की नियुक्ति कर सतत निगरानी के निर्देश दिए गए। उन्होंने मेडिकल सर्वे दल के अधिकारियों को कंटेनमेंट क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश दिए। इसी तरह आवश्यक वस्तुओं की नियमित आपूर्ति हेतु भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार पीयूष दुबे नायब तहसीलदार रविन्द्र पारधी के साथ स्वास्थ्य एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति रही।

कंटेनमेंट क्षेत्र हेतु किया गया विभिन्न दलों का गठन :

अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्रीमती रानी बाटड द्वारा धनौरा विकासखण्ड के ग्राम सलेमा के एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर ग्राम सलेमा को एपी सेंटर तथा ग्राम की सीमाएं चिन्हांकित कर सीमा क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया है। उन्होंने उक्त क्षेत्र की व्यवस्था एवं निगरानी हेतु जिला सर्विलेंस टीम डीएसटी, कॉन्टेक्ट ट्रेकिंग टीम, कन्टेनमेंट एनफोर्समेंट टीम, सीईटी एक्टिव सर्विलेंस टीम, एएस सुपरवाईजरी मेडिकल टीम अति आवश्यक सामग्री आपूर्ति टीम, काउंसलिंग टीम, आईईसी टीम का गठन कर इन्हें विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com