किक बॉक्सिंग में नेशनल रेफरी का डिप्लोमा के लिए मध्यप्रदेश से 7 का चयन

वाको इंडिया नेशनल किकबॉक्सिंग ऑनलाइन रेफरी टेक्निकल सेमिनार में ततामी के चार इवेंट के लिए इंदौर से सईद आलम, विक्रम देवड़ा, धीरज पटेल और सिंगरौली से विशाखा सिंह।
किक बॉक्सिंग में नेशनल रेफरी का डिप्लोमा के लिए मध्यप्रदेश से 7 का चयन
किक बॉक्सिंग में नेशनल रेफरी का डिप्लोमा के लिए मध्यप्रदेश से 7 का चयनप्रेम एन गुप्ता

सिंगरौली। वाको इंडिया नेशनल किकबॉक्सिंग ऑनलाइन रेफरी टेक्निकल सेमिनार में ततामी के चार इवेंट के लिए इंदौर से सईद आलम, विक्रम देवड़ा , धीरज पटेल और सिंगरौली से विशाखा सिंह। रिंग के तीनों इवेंट के लिए सिंगरौली से गणेश सिंह विशाल,इंदौर से शाहरुख खान और सिवनी से राधिका कश्यप भाग लेंगे । यह सेमिनार आठ दिन चलेगा। जिसके उपरांत परीक्षा होगी। और सफलता प्राप्त करने वाले को वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन द्वारा नेशनल रेफरी का डिप्लोमा प्रदान किया जायेगा।

साथ ही वाको इंडिया नेशनल किकबॉक्सिंग ऑन लाईन विशेष ट्रेनिंग कैम्प भी आयोजित की जा रही है जिसमें इंदौर से आरती मौर्य भाग ले रही है। सिंगरौली के दो खिलाड़ियों के चयन पर एकेडमी के मुख्य संरक्षक विधायक रामलल्लू बैस, संरक्षक भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल, मार्शल आर्ट एकेडमी के अध्यक्ष जम्मू बेग, सिंगरौली जिला जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष डा०डीडी मिश्रा, सिंगरौली जिला किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष शक्ति मौर्य, सिंगरौली जिला बेल्ट रेसलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित राज, सिंगरौली जिला तेंग सूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष एसके दुबे, शिगोसोवाकाई कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपालजी श्रीवास्तव, सिंगरौली जिला पैनकेक मार्शल आर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष श्रीमती भारती तिवारी, सिंगरौली जिला कुराश एसोसिएशन के अध्यक्ष सजन अग्रवाल आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com