NCL 2.58 करोड़ से 80 स्वास्थ्य केन्द्रों पर लगेंगे सोलर सिस्टम

सिंगरौली, मध्य प्रदेश : एनसीएल ने सीएसआर के अंतर्गत सोनभद्र जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा उप स्वास्थ्य केन्द्रों में सोलर पावर सिस्टम स्थापित करने का बीड़ा उठाया है l
CSR के तहत यूपीनेडा के साथ किया करार
CSR के तहत यूपीनेडा के साथ किया करारShashikant kushwaha

राज एक्सप्रेस। नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड एनसीएल ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत सोनभद्र जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा उप स्वास्थ्य केन्द्रों में "सोलर पावर सिस्टम" स्थापित करने का बीड़ा उठाया है l इस संबंध में शुक्रवार को रु. 258 लाख का एक समझौता ज्ञापन (एमओयू), यूपीनेडाबी एवं एनसीएल के कृष्णशीला क्षेत्र के बीच जिला अधिकारी, सोनभद्र श्री एस॰न राजलिंगम की मौजूदगी में हस्ताक्षरित किया गया l

यहाँ लगाए जाने हैं सोलार

'यह सोलर पावर सिस्टम सोनभद्र जिले के 60 उप स्वास्थ्य केन्द्रों तथा 20 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्थापित किए जाएंगे l एनसीएल का यह प्रयास स्वास्थ्य केन्द्रों की आधुनिकीकरण और दूरस्थ आंचलिक क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में सहायक सिद्ध होगा l

ये रहें मौजूद

इस अवसर पर एनसीएल प्रबंधन से श्री एस॰पी॰ यादव, स्टाफ अधिकारी (खनन), कृष्णशिला क्षेत्र एवं श्री परवेज़ मोहम्मद, वरीय प्रबन्धक (कार्मिक/सीएसआर) और जिला प्रशासन से श्री प्रेम शंकर सिंह, परियोजना अधिकारी (यूपीनेडा) मौजूद थे।

गौरतलब है कि हाल के समय में, एनसीएल अपने निगमित सामाजिक दायित्व के अंतर्गत आस-पास के क्षेत्रों में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण, स्वास्थ्य केन्द्रों के पुनर्निर्माण, युवक-युवतियों हेतु भिन्न-भिन्न व्यवसायिक विषयों में रोजगारपरक कौशल विकास कार्यक्रम, सड़क निर्माण, सुलभ कॉम्प्लेक्स का निर्माण, स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन और शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु हैंडपम्प लगाने जैसे लोकोपयोगी कार्यों के साथ-साथ स्वच्छता के संदेश को जन–जन तक पहुँचाने का कार्य कर रही हैं l

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com