बिजावर क्षेत्र में हो रही सनसनीखेज लूट के 9 आरोपी गिरफ्तार

छतरपुर, मध्यप्रदेश : टारगेट की रेकी कर देते थे लूट की वारदात को अंजाम, कट्टे, मोटरसाईकिलें, लूट का पैसा और लाइसेंसी पिस्टल की बरामद।
बिजावर क्षेत्र में हो रही सनसनीखेज लूट के 9 आरोपी गिरफ्तार
बिजावर क्षेत्र में हो रही सनसनीखेज लूट के 9 आरोपी गिरफ्तारPankaj Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के छतरपुर में बिजावर विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में पिछले दो महीने से हो रहीं सनसनीखेज लूटों को अंजाम देने वाले एक गिरोह को पकड़ने में छतरपुर पुलिस को सफलता हाथ लगी है। बिजावर में पेट्रोल पंप व्यवसायी रवि अग्रवाल के साथ दो दिन पहले घटना हुई जिसमें 1 लाख 92 हजार रुपए एवं लाइसेंसी पिस्टल की लूट की वारदात हुई थी। जिस मामले में जांच कर रही एएसपी जयराज कुबेर के नेतृत्व वाली पुलिस की टीम ने 9 लुटेरों को माल और बंदूक सहित गिरफ्तार किया है। इन पेशेवर बेखौफ लुटेरों से फिलहाल लूट की तीन वारदातों का पर्दाफाश हो सका है। पुलिस इस गिरोह के एक अन्य लुटेरों को तलाश कर रही है। सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम में डीआईजी अनिल माहेश्वरी, एसपी तिलक सिंह, एएसपी जयराज कुबेर ने आरोपियों की मौजूदगी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए लूट की वारदातों के विषय में जानकारी दी।

पुराने नौकर की रेकी पर हुई थी रवि अग्रवाल के साथ लूट :

पुलिस ने बताया- दिनांक 29.11.2019 को रात करीब सवा 8 बजे बिजावर के समीप जटाशंकर पेट्रोल पंप के मालिक रवि अग्रवाल के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस वारदात को 7 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था। रवि अग्रवाल के पेट्रोल पंप पर काम करने वाले पुराने नौकर अखिलेश राजपूत एवं पनागर निवासी छोटू चौरसिया ने इस वारदात की योजना बनाई थी। टारगेट रवि अग्रवाल के आने-जाने की पूरी जानकारी इन्हीं के द्वारा तैयार की गई थी। इसके बाद इन्होंने छतरपुर निवासी एहसान अली उर्फ झुन्नू संकट मोचन पहाड़ी, नईम मंसूरी, राशिद खान, जैक स्पैरो और मदेलन पुरवा निवासी मनप्यारे राजपूत को योजना में शामिल किया। वारदात को नईम, झुन्नू और राशिद ने मिलकर अंजाम दिया था। उक्त तीनों ने रवि अग्रवाल की स्कूटी के सामने अपनी गाड़ी अड़ाकर उस पर कट्टे की बटों से हमला किया था और उसके बाद रुपयों का बैग और उसकी लाइसेंसी पिस्टल लेकर फरार हो गए थे। आरोपियों ने वारदात को अंजाम देकर पनागर निवासी छोटू चौरसिया के गांव पहुंचकर रुपयों का बंटवारा किया और रवि की पिस्टल को छतरपुर के कब्रिस्तान के समीप दफना दिया था। इस मामले में पुलिस ने 1 लाख 5 हजार रुपए, 32 बोर की लाइसेंसी पिस्टल, बजाज पल्सर गाड़ी, 315 बोर का एक कट्टा बरामद किया है।

कियोस्क संचालक से भी लूटे थे 1 लाख 90 हजार :

इन्हीं बदमाशों ने 31.10.2019 को दोपहर 11 बजे ग्राम रगौली थाना मातगुवां की एसबीआई शाखा के सामने से फायरिंग करते हुए, कियोस्क संचालक गोविंद शिवहरे को भी लूटा था। आरोपी कियोस्क संचालक से 1 लाख 90 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए थे और इनकी फायरिंग में एक महिला के पैर में गोली लगी थी। इस वारदात में भी मनप्यारे राजपूत, एहसान अली झुन्नू, राशिद खान, छोटू चौरसिया और जैक स्पैरो शामिल थे। पुलिस ने इस लूट में 45 हजार रुपए एक मोटरसाईकिल, 315 बोर का एक कट्टा तथा 2 कारतूस बरामद किए हैं।

एक और लूट का हुआ खुलासा :

इनके अलावा पुलिस ने बिजावर-मातगुवां रोड पर 19.11.2019 की रात करीब 11 बजे गजेन्द्र सिंह परमार निवासी रगौली के साथ हुई लूट का भी खुलासा किया है। इस मामले में नीलेश वासुदेव नितिन वासुदेव पिता हरिशंकर निवासी विश्वनाथ कॉलोनी एवं छोटू साहू पिता चतेरे साहू उम्र 18 साल निवासी पिपट को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस लूट में गए 4 हजार रुपयों में से 2 हजार रुपए, एक मोबाइल, 315 बोर का एक कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, एक मोटरसाईकिल बरामद की है।

ऐसे पकड़े गए आरोपी :

पेट्रोल पंप कारोबारी के साथ हुई लूट के बाद बिजावर के व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। चारों तरफ हो रही आलोचना के बाद एसपी तिलक सिंह ने एएसपी जयराज कुबेर के नेतृत्व में पुलिस की एक बड़ी टीम गठित की थी। इस टीम ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे की 7 घंटे की दोपहर वाले वीडियो को खंगाला। इन वीडियो में कुछ संदिग्ध लोग नजर आए, जिन पर पुलिस को रेकी करने का शक हुआ, जिसके आधार पर पुलिस ने सबसे पहले अखिलेश राजपूत को हिरासत में लिया था। अखिलेश ने ही मनप्यारे का नाम बताया और उसके बाद धीरे-धीरे पूरे किरदार पुलिस की पकड़ में आ गए। पकड़े गए आरोपी पेशेवर अपराधी हैं। पुलिस इन्हें मंगलवार को न्यायालय में पेश कर अदालत से रिमांड मांगेगी ताकि अन्य वारदातें भी खुल सकें।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co