विवाह समारोह से लौट रही जीप के बस ने उड़ाए परखच्चे, 9 की मौत

मंदसौर, मध्यप्रदेश: बीती रात भीलवाड़ा-कोटा राजमार्ग पर एक सड़क हादसे में जिले के एक ही परिवार के 9 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, कई हुए घायल, सीएम कमलनाथ ने जताया शोक।
एक ही परिवार के 9 लोगों की हुई दर्दनाक मौत
एक ही परिवार के 9 लोगों की हुई दर्दनाक मौतDeepika Pal - RE

राज एक्सप्रेस। बीते देर रात राजस्थान के भीलवाड़ा-कोटा राजमार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के रहने वाले भानपुरा तहसील एक ही परिवार के 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जिसमें मृतकों में 3 महिलाओं समेत 6 पुरुष शामिल हैं। घटना की जानकारी पर भानपुरा तहसील की पुलिस को घटनास्थल पर राहत कार्य और पीड़ितों की मदद के लिए भेजा गया है। वहीं हादसे में घायल सभी लोगों का इलाज राजस्थान के भीलवाड़ा अस्पताल में जारी है। घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दु:ख जताते हुए सहायता देने की घोषणा की है।

कैसे हुआ हादसा :

जानकारी के मुताबिक, यह घटना राजस्थान के भीलवाड़ा-कोटा राजमार्ग पर बीती रात 11 बजे उस दौरान घटी जहां राजस्थान की रोडवेज बस सामने से आ रही जीप से टकरा गई, जिसमें दोनों के बीच टक्कर इतनी तेज थी कि, जीप के परखच्चे उड़ गए और हादसा हो गया। यह हादसा त्रिवेणी और बागोद क्षेत्र के बीच होना बताया जा रहा है। वहीं हादसे में जहां जीप में सवार ड्राइवर समेत एक ही परिवार के 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई साथ ही बस में सवार कुछ लोग भी घायल हुए, सभी को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इनका इलाज चल रहा है।

एक ही परिवार के हैं मृतक :

जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार लोग मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील के पास संधारा गांव के निवासी त्रिलोक पंडित परिवार के हैं। ये शादी समारोह में शामिल होकर वापस गांव लौट रहे थे। हादसे की जानकारी मिलते ही संधारा से कुछ लोग भीलवाड़ा के लिए सोमवार रात में ही रवाना हो गए थे। मंगलवार को मृतकों के शवों को मंदसौर लाया जा रहा है।

कलेक्टर ने भेजी पुलिस की टीम :

वहीं हादसे में जिला कलेक्टर पुष्प और पुलिस कमिश्नर हितेश चौधरी ने तत्काल भानपुरा तहसील की टीम को घटनास्थल पर राहत कार्य और घायलों की मदद के लिए भेजा, वहीं हरसंभव सहायता दिए जाने की घोषणा की है। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस हादसे पर शोक जताते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है। साथ ही आश्वासन देते हुए दुर्घटना में घायल लोगों और पीड़ित परिवार के साथ प्रशासन की हर संभव सहायता करने की घोषणा भी की है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com