4 गांजा तस्कर सहित नशीली दवाओं का सौदागर गिरफ्तार

शहडोल, मध्यप्रदेश: शहडोल जिले बुढ़ार और अमलाई क्षेत्र की पुलिस लो बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने बड़ी कार्यवाही कर 4 गांजा तस्कर सहित नशीली दवाओं का सौदागर किया गिरफ्तार।
4 गांजा तस्कर सहित नशीली दवाओं का सौदागर गिरफ्तार
4 गांजा तस्कर सहित नशीली दवाओं का सौदागर गिरफ्तारAfsar Khan

शहडोल, मध्यप्रदेश। जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने चार व्यक्तियों को गांजा लगभग पचास हजार रुपये सहित मोटरसाइकिल बरामद की है। उक्त कार्यवाही में अजय उर्फ अज्जू महरा पिता तुलेराम महरा निवासी सरईकांपा के पास से 1 किलो 250 ग्राम गांजा, अशोक पाठक पिता गणेश पाठक निवासी सरईकांपा के पास से 600 ग्राम गांजा, महेंद्र कुमार गुप्ता पिता मूलचन्द्र गुप्ता निवासी रामपुर थाना अमलाई के पास से 1 किलो 250 ग्राम गांजा व मुख्य गांजा तस्कर दिगम्बर मेहरा उर्फ ल्लू पिता राजू महरा को 1 किलो 500 ग्राम गांजा एवं मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी महेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक बी.एल.गोलिया, के.के. तिवारी, बलराम सिंह, विजय पाटले, प्रधान आरक्षक हरिकिशोर, चन्द्रहास, विमल मिश्रा, आरक्षक जगभान, नरेश यादव, राकेश खन्ना, सनद कुशवाहा, जयकिशन चतुर्वेदी को गांजा व्यवसायियों को पकड़ने मे सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की।

नशीली दवाइयों का तस्कर गिरफ्तार :

अमलाई थाना क्षेत्र में 26 मई को धारा 8 बी/21,22,29 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट के फरार चल रहे आरोपी मो. आरिफ उर्फ आरफीम खान पिता मो. जाबिर खान उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 16 कच्छी मोहल्ला को मंगलवार को पकड़ा गया, आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त एक नग वीवो कंपनी का मोबाईल जप्त किया गया, आरोपी अपने साथी पुष्पेन्द्र साहनी एवं राकेश मिश्रा के साथ मिलकर नशीली कफ सिरप अमलाई क्षेत्र के युवाओं को फुटकर में बेचकर फायदा कमाने का काम करता था। प्रकरण में संलिप्त आरोपी पुष्पेन्द्र साहनी व राकेश मिश्रा को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा चुका है। कार्यवाही में निरीक्षक कलीराम परते, उपनिरीक्षक विकास सिंह, प्रधान आरक्षक भूपेन्द्र सिंह, आरक्षक जयेन्द्र एवं शैलेन्द्र सिंह राठौर का योगदान रहा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com