भोपाल में बैग की दुकान में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल में आगजनी की घटनाएं कुछ ज्यादा ही तहलका मचा रही है, यहां से आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। अब भोपाल के इतवारा मार्केट स्थित एक बैग की दुकान में आग लग गई है, आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई।
घटना भोपाल के इतवारा की-
ये घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के इतवारा की है। भोपाल के इतवारा मार्केट स्थित एक दुकान से भारी धुआं निकलता देख लोग घबरा गए। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तब जाकर आग पर आग पर काबू पाया गया।
डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू :
बताया जा रहा है कि, यहां सड़क की चौड़ाई कम होने से फायर ब्रिगेड की गाड़ी खड़े होने के बाद वहां ट्रैफिक जाम हो गया। ऐसे में बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए पुलिस ने वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से गुजारा। इधर दमकलकर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
साथ ही आपको बताते चले कि, दिवाली की रात भी मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आग का तांडव देखने को मिला था। राजधानी भोपाल के बैरागढ़, अवधपुरी, कोलार, करोंद, न्यू मार्केट, हमीदिया रोड, छोला, इंद्रपुरी, बाग सेवनिया समेत कई जगहों पर आग की घटनाएं हुईं, आग लगने से कई दुकानें जलकर खाक हो गई थी।
मिली जानकारी के मुताबिक, भोपाल में करोंद हाउसिंग बोर्ड में कपड़ों की 12 दुकान में आग लग गई थी। वही, वल्लभ नगर अवधपुरी भेल में स्टेशनरी की दुकान में आग लगने से सामान जल गया। उधर, भारत टॉकीज के पास दुकानों में भी आग लगने की घटना हुई है, आग लगने की सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।