सिंगरौली: आम आदमी की समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन

सिंगरौली, मध्य प्रदेश: डीजल पेट्रोल की कीमतें लगातार जिस तरह से आसमान छू रही हैं, पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य वृद्धि के विरोध में आम आदमी पार्टी ने साइकिल रैली निकाल अपना विरोध जताया।
आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शनShashikant Kushwaha

सिंगरौली, मध्य प्रदेश। कोरोना महामारी के संकट काल के दौरान लगातार देश में जिस तरह से पेट्रोलियम उत्पादों के दाम लगातार बढ़े हैं जिससे कि महंगाई भी आसमान छूने लगी है। देश में चले इस लॉकडाउन एक तरफ जहां उद्योग धंधे से लेकर आम आदमी तक प्रभावित हुआ है। फैक्ट्रियां कल कारखाने मजदूर वर्ग आदि सभी प्रभावित हुए हैं। अर्थव्यवस्था में भी गहरा आघात पहुंचा है ऐसे में पेट्रोलियम पदार्थों का महंगा होना सभी के लिए कष्टदायक सिद्ध हो रहा है।

आप ने सायकिल रैली निकाल कर किया विरोध :

डीजल पेट्रोल की कीमतें लगातार जिस तरह से आसमान छू रही हैं, पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य वृद्धि के विरोध में आम आदमी पार्टी ने साइकिल रैली निकाल अपना विरोध जताया। आम आदमी पार्टी कार्यालय से 3 कि. मी. पैदल चल कर रैली के माध्यम से शिवराज सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट के लिए प्रस्थान किया।

राज्यपाल करें हस्तक्षेप पेट्रोलियम पदार्थों पर :

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रानी अग्रवाल के द्वारा कहा गया कि, जिस तरह से पेट्रोलियम पदार्थ के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं महंगाई से लोगों का बुरा हाल है, ऐसे में आम लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है सरकार को इस मामले की तरफ ध्यान देना चाहिए एवं संबंधित मामले को लेकर राज्यपाल को बढ़ते हुए दामों को लेकर हस्तक्षेप करना चाहिए।

राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन :

लगातार रैली के दौरान मोदी विरोधी नारे लगते रहे कलेक्ट्रेट द्वार पर पहुंचकर नारेबाजी की गई एवं ज्ञापन सौंपा गया। आम आदमी पार्टी के सौपे गए इस ज्ञापन में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम को लेकर कहा गया कि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम पदार्थों का दाम 55% कम है बावजूद इसके केंद्र व राज्य सरकार जनता को दाम बढ़ाकर लूट रही है ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है कि डीजल के दाम पेट्रोल के दाम से ऊपर निकल गए हैं इस पेट्रोल की महंगाई को देखते हुए यह साबित होता है कि केंद्र और राज्य सरकार जनता विरोधी है।

राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापनShashikant Kushwaha

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com