बालाघाट में हुआ हादसा: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, चालक की दर्दनाक मौत
बालाघाट, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में आखिर क्यों नहीं थम रहा "सड़क हादसों का कहर"? आए दिन सड़क दुर्घटनाओं के मामले लगातार सामने आने से मध्यप्रदेश हादसों का प्रदेश बनता जा रहा है, इस बीच चिंताजनक बात यह है कि- कोरोना संकटकाल के बीच भी हादसे कम होने के बजाय और बढ़ रहे हैं। हाल ही में ऐसा ही एक और मामला प्रदेश के बालाघाट से सामने आया है, मिली जानकारी के मुताबिक बालाघाट में हुआ दर्दनाक हादसा।
कैसे हुआ हादसा :
अब हादसे का मामला बालाघाट से सामने आया है, मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के बालाघाट से उकवा जाने निकले एक युवक की तेज रफ्तार कार सड़क किनारे आम के पेड़ से टकरा गई, तभी ग्रामीणों ने कार में फंसे हुए युवक को बाहर निकाला गया और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर ने युवक मृत घोषित कर दिया। बता दें कि हादसे में जान गंवाने वाले की पहचान राहुल चौहान के रूप में हुई, घटना में वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक
बता दें कि घटना रूपझर थाना अंतर्गत बैहर से उकवा मार्ग पर चिखलाझोड़ी गांव के आगे टंटाटोला फारेस्ट नाका की है। पुलिस ने बताया राहुल किसी काम से बालाघाट गया था और रात में उकवा लौट रहा था, करीब 12 बजे चिखलाझोड़ी के आगे टंटाटोला फारेस्ट नाका की गोलाई में सड़क किनारे वाहन आम के पेड़ से टकरा गया और युवक की मौत की गई। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया है।
आपको बताते चलें कि रोजाना कहीं न कहीं से दुर्घटना की खबर सामने आ रही हैं, लगातार हो रहे हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है और वाहन चालकों को यह भी समझने की जरूरत है कि, नियमों का पालन न केवल सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए जरूरी है, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के साथ-साथ खुद का जीवन सुरक्षित रखने के लिहाज से भी अनिवार्य है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।