प्यारे मियां की बेटियों ने कहा "पिता ने अपराध नहीं किया"
प्यारे मियां की बेटियों ने कहा "पिता ने अपराध नहीं किया"Social Media

शोषण मामला: प्यारे मियां की बेटियों ने कहा "पिता ने कोई अपराध नहीं किया"

भोपाल, मध्यप्रदेश: नाबालिग बेटियों के साथ शोषण मामला! आरोपी पत्रकार प्यारे मियां को एसआईटी श्रीनगर से भोपाल लेकर आई है वहीं पिता के बचाव में आईं मियां की बेटियां।

भोपाल, मध्यप्रदेश। नाबालिग बेटियों के साथ शोषण का मामला! संकट के बीच इस मामले में आरोपी पत्रकार प्यारे मियां को श्रीनगर से भोपाल लाया गया है। गुरुवार को स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) के साथ भोपाल पहुंचा, जहां से उसे सीधे जेपी हॉस्पिटल ले जाया गया, बता दें कि प्यारे मियां पर नाबालिग बच्चियों के साथ यौन शोषण का आरोप, जिसके बाद वह फरार हो गया था। नाबालिग बच्चियों के साथ शोषण के हाई प्रोफाइल मामले के मुख्य आरोपी प्यारे मियां को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से पुलिस ने दबोच था।

शुक्रवार को कोर्ट में पेशी-

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को आरोपी पत्रकार प्यारे मियां की देबारा मेडिकल जांच के बाद उसे कोर्ट में पेश किए जाने की उम्मीद है।

पिता के बचाव में आईं मियां की बेटियां-

इस बीच आरोपी पत्रकार प्यारे मियां की बेटियों ने पुलिस पर उनके पिता को फंसाने का आरोप लगाया कहा- पिता ने कोई अपराध नहीं किया। उन्हें फंसाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मीडियाकर्मियों ने संपत्ति के बारे में बेटियों से बारे में पूछा तो उन्होंने कहा- अब्बू 12 साल की उम्र से कमा रहे हैं। अब्बू ने संपत्ति अपनी मेहनत से कमाई है।

जानिए इससे पहले के अपडेट-

12 जुलाई को सामने आया था मामला

बता दें कि नाबालिग बच्चियों से शारीरिक शोषण के मामले में 12 जुलाई को बड़ा खुलासा हुआ था, मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश की राजधानी में नाबालिग बच्चियों के यौनशोषण से जुड़ा है मामला सामने आया था इस मामले में आरोपियों में राजधानी के 5 बड़े नाम आ रहे थे, जिसके बाद से इस मामले में जांच शुरू हुई थी!

13 जुलाई को आरोपी की संपत्ति किया गया था जमीनदोंज

बता दे कि राजधानी भोपाल से नाबालिक बच्चियों के साथ शोषण के हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाई के चलते आरोपी प्यारे मिया की संपत्ति जमीनदोंज किया गया है। वहीं फरार आरोपी की तलाश की जा रही थी। इस मामले के अन्तर्गत आरोपी प्यारे मियां का नाम आने के बाद प्रशासन ने आरोपी प्यारे मिया की संपत्ति को गिराने की कार्रवाई की, जिसमें राजधानी के तलैया थाना क्षेत्र में प्यारे मिया के शादी हॉल को गिराया गया। वहीं प्यारे मिया का अधिमान्य पत्रकार की मान्यता भी निरस्त कर आवंटित मकान भी वापस लिया गया था।

14 जुलाई को आरोपी के फ्लैट से पुलिस ने कई सामान किए थे जब्त

नाबालिग बच्चियों के साथ शोषण के हाई प्रोफाइल मामले में तेजी से पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाई के चलते प्यारे मियां के फ्लैट का ताला तोड़ पुलिस घुसी थी बता दें कि फ्लैट में प्यारे मियां ने डांस बार बना कर रखा है। बताते चलें कि कार्रवाई के चलते इस मामले में कई बड़े खुलासे सामने आये थे। वही भारी संख्या में लाखों रुपए की विदेशी शराब बरामद हुई थी वहीं फरार आरोपी प्यारे मियां की एक और गाड़ी लावारिस हालत में मिली थी ।

15 जुलाई को इस तरह मिला गिरफ्त में आया था आरोपी :

नाबालिग बच्चियों के साथ यौन शोषण के मामले में पुलिस सुराग तलाशने में लगी थी इस दौरान आरोपी प्यारे मियां की लोकेशन खंगाल रहे थे, लोकेशन के अनुसार आरोपी प्यारे मियां श्रीनगर में छुपा हुआ था तभी श्रीनगर पुलिस को इनपुट दिया, उसके आधार पर वहां की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com