पुलिस टीम पर एसिड अटैक
पुलिस टीम पर एसिड अटैकSurendra Sen

सागर: अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं, पुलिस टीम पर हुआ एसिड अटैक

सागर: नगर के कोतवाली थाना क्षेत्र में वारंट तामील करने गई पुलिस टीम पर एसिड अटैक कर दिया, जिसमें एक एएसआई झुलसेे है, हालांकि पुलिस ने एसिड अटैक के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

राज एक्‍सप्रेस। सभी की रक्षा करने वाली पुलिस भी अब सुरक्षित नहीं रही है। पुलिस की सुरक्षा के लिये भी अब अलग से सुरक्षा व्यवस्था की तैनाती करना पड़ेगी। पुलिस का अपराधियों में खौफ तो बचा नहीं बल्कि उनके हौसले इतने बुलंद हो गये हैं कि, वह अब पुलिस को भी अपना निशाना बनाने में कोई गुरेज नहीं कर रहे हैं। आये दिन बढ़ रहे अपराधों का ग्राफ भी कुछ ऐसी ही कहानी उजागर कर रहा है। ऐसी ही एक घटना का शिकार रविवार को पुलिस के एक एएसआई हुए।

जाने पूरा मामला :

यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, यहां वारंट तामील करने गये एएसआई पर आरोपी ने एसिड अटैक कर दिया, जिससे एएसआई और उनके साथी झुलस गये। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कोतवाली थाना में पदस्थ एसएसआई एक वारंटी को पकड़ने अपनी टीम के साथ पुरव्याऊ क्षेत्र में गये थे, तब ही पुलिस टीम ने आरोपी पर तेजाब से हमला कर दिया। इस घटना में पुलिस के एएसआई सहित दो अन्य पुलिस वालों पर भी एसिड गिर गया। एसिड अटैक से घायल एएसआई को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है। कोतवाली पुलिस योगेश सोनी को धारा 125 भरण-पोषण के मामले में वारंट की तामीली करने के लिये गई हुई थी, तभी यह घटना घटित हो गई।

पुलिस टीम पर एसिड अटैक
पुलिस टीम पर एसिड अटैकSurendra Sen

आरोपी को किया गिरफ्तार :

इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी अमित सांघी और एडीशनल एसपी राजेश व्यास भी निजी अस्पताल पहुंचे और वहां पर एसिड अटैक से घायल एएसआई का हाल-चाल जाना तथा बेहतरीन इलाज के निर्देश दिये।

जानकारी के अनुसार :

कोतवाली थाना क्षेत्र में पुरव्याऊ टौरी पर गणेशघाट के पास निवासी योगेश सोनी पिता श्याम बिहारी सोनी उम्र 33 साल के खिलाफ वारंट था। उसकी तामीली के लिए करने एएसआई अनिल कुजूर, एचएन मिश्रा, आरक्षक राजेश पांडे और दो महिला आरक्षक गई थीं। जैसे ही पुलिस ने आरोपी योगेश सोनी को पकड़ने की कोशिश की, तो आरोपी योगेश ने सोने-चांदी के काम मेंं आने वाला तेजाब को उनके ऊपर फेंक दिया, जिसमे एएसआई अनिल कुजूर के पीछे की तरफ तेजाब गिरा और उनकी शर्ट आधी जल गई और अंदर तक तेजाब चला गया, जिससे वे बुरी तरह झुलस गए। वहीं पुलिस टीम में शामिल एचएन मिश्रा के हाथ पर और एक अन्य पुलिस कर्मी के शरीर पर भी तेजाब गिरा। इस घटना में एएसआई अनिल कुजूर ज्यादा झुलस गये और उनको कोतवाली थाना प्रभारी राजेश बंजारा अस्पताल लेकर गए। शहर के एक निजी हॉस्पिटल में एएसआई अनिल कुजूर का इलाज जारी है। इस घटना की खबर लगते ही एसपी अमित सांघी, एडीशनल एसपी राजेश व्यास अस्पताल पहुचे और एएसआई अनिल कुजूर का कुशलक्षेम पूछा और बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

इनका कहना है :

एएसआई अनिल कुजूर और पुलिस की टीम वारंटी योगेश सोनी को पकड़ने गई थी, इस दौरान आरोपी ने तेजाब फेंका। अनिल कुजूर के हाथ, चेहरे और पीठ पर तेजाब के निशान हैं। पीड़ित पुलिस अधिकारी की हालत खतरे से बाहर है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ इस घटना की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।

अमित सांघी, पुलिस अधीक्षक सागर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com