रतलाम जिले में गुंडे माफियाओं तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई जारी

रतलाम, मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर रतलाम जिले में कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देशन में गुंडों-माफियाओं, ब्याजखोरों के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है
रतलाम जिले में गुंडे माफियाओं तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई जारी
रतलाम जिले में गुंडे माफियाओं तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई जारीRaj Express

रतलाम, मध्य प्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर रतलाम जिले में भी कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देशन में गुंडों माफियाओं ब्याज खोरों के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है इस तारतम्य में 23 जुलाई की शाम रतलाम - नीमच फोरलेन पर छप्पू खान पिता नन्हे खान निवासी हसन पालिया थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा के तीन ढाबे जिनकी 60 लाख कीमत के अवैध निर्माण के कारण जमींदोज किए गए।

इस कार्रवाई के लिए जावरा के राजस्व एवं पुलिस विभाग ने पहले से ही पुरी तैयारी कर ली थी। फिर जिला प्रशासन से संकेत मिलने पर एसडीएम श्री राहुल धोटे के आदेश पर सीएसपी प्रदीप सिंह राणावत तहसीलदार नित्यानंद पांडे सहित पुलिस एवं प्रशासन का अमला ने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया।

प्रशासन के सूत्रों ने बताया यह पहली कार्यवाही है, जो जिले में निरंतर जारी रहेगी :

इस संबंध में सूत्रों का कहना है सरकारी ज़मीन पर कब्जे वाले लोगों के साथ-साथ रसूखदार ब्याजखोर पर की भी कई शिकायतें हैं जिन पर भी किसी दिन गाज गिरना तय है। प्रशासन को निर्देश ही इस तरह के दिए गए है की गलत व्यक्ति कोर्ट से भी बरी नही हो सके ताकि सरकार और अधिकारियों की छवि पर आँच नहीं आए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co