रेत के अवैध खनन पर खनिज विभाग की कार्रवाई
रेत के अवैध खनन पर खनिज विभाग की कार्रवाईShubham Tiwari

उमरियाः रेत के अवैध खनन पर खनिज विभाग की कार्रवाई

उमरिया, मध्यप्रदेशः रेत के अवैध भंडारण और कारोबार की खनिज विभाग और तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए 6 हजार घन मीटर अवैध रेत, 11 हाईवा व 3 ट्रैक्टर सहित 2 जेसीबी जब्त की।

राज एक्सप्रेस। उमरिया के मानपुर क्षेत्र में रेत के अवैध खनन के खिलाफ खनिज विभाग, पटवारी सहित तहसीलदार ने टीम का गठन कर कार्रवाई करते हुए पड़वार स्थित रामायण तिवारी के भण्डारण से अवैध रेत का जखीरा और 1 दर्जन से अधिक वाहनों को जब्त किया गया है, अभी तक की जिले और संभाग में यह सबसे बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है।

अवैध कारोबार की लगातार मिल रही खबरः

इस मामले पर कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी को लगातार रेत के अवैध कारोबार की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद कलेक्टर ने खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था। इस संबंध में आ रही सर्वाधिक शिकायतों के आधार पर शनिवार को संयुक्त टीम ने दबिश देकर छापामार कार्यवाही करते हुए पड़वार स्थित रामायण तिवारी के रेत भण्डारण में जांच शुरू की जिसमें रेत के अवैध जखीरे के साथ रेत से लदे वाहन जब्त किये गये हैं, उक्त कार्यवाही में राजस्व विभाग के कर्मचारी और खनिज विभाग की टीम शामिल थी ,वहीं पुलिस अमला भी मौजूद था।

नवीन रेत अधिनियम के तहत हुई कार्रवाईः

खनिज अधिकारी श्रीमान सिंह बघेल ने बताया कि नवीन रेत नियम 2019 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। जल्द ही कलेक्टर न्यायालय में पेश किया जायेगा। अधिसूचना में दिये गये प्रावधानों के तहत कार्यवाही के साथ जुर्माना वसूल किया जायेगा। यह अभियान पूरे जिले भर में खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के खिलाफ कार्यवाही के तहत जारी रहेगा।

1 दर्जन से अधिक वाहन जब्तः

कार्रवाई के दौरान संयुक्त टीम ने रेत से लदे 11 हाईवा, 3 ट्रैक्टर और 2 जेसीबी मशीन जब्त की है, इन वाहनों में ओव्हर लोड रेत लदे होने के साथ ही भण्डारण संचालक रामायण तिवारी की अभिरक्षा में खड़ा कराया गया है। प्रशासन को शिकायत मिल रही थी कि पड़वार स्थित रामायण तिवारी के भण्डारण में रेत का कारोबार नियमों के विपरीत संचालित हो रहा है, जिसके बाद राजस्व और खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहनों को जब्त किया है।

800 की जगह 6000 अवैध रेत का भंडारणः

खनिज विभाग द्वारा स्वीकृत किये गये रामायण तिवारी के पड़वार रेत भण्डारण में शनिवार को विभाग के मुताबिक 833 घन मीटर रेत होनी चाहिए थी, लेकिन जब राजस्व और खनिज विभाग की टीम के द्वारा भण्डारित रेत का भौतिक सत्यापन किया गया तो रेत की मात्रा 6000 घन मीटर पाई गई, जिसे अवैध तरीके से भण्डारण में अवैध तौर पर रखा गया था।

20 कर्मचारियों ने किया नापः

श्री तिवारी के भण्डारण में भण्डारित रेत का नाप 16 पटवारी, 2 राजस्व निरीक्षक, खनिज विभाग के निरीक्षक और सर्वेयर के द्वारा किया गया, जिसमें आस-पास के नदी नालों से अवैध रूप से रेत भण्डारित की गई थी। उक्त कार्यवाही में मानपुर तहसीलदार अनुपम पाण्डेय, राजस्व निरीक्षक गणेश पाण्डेय, शिवमूर्ति, खनिज निरीक्षक दिवाकर चतुर्वेदी और खनिज सर्वेयर सोनू श्रीवास्तव शामिल रहे।

दूसरे भण्डारणों की मिल रही थी ईटीपीः

इस मामले पर जांच में बात सामने आई है कि, रेत तो रामायण तिवारी के भण्डारण से दी जा रही थी, लेकिन ईटीपी अनूपपुर जिले के किसी अशोक त्रिपाठी नामक रेत कारोबारी के रेत स्टॉक की काटी जा रही थी, वहीं पीसीबी के द्वारा जल एवं वायु अधिनियम के तहत रामायण तिवारी को 25 सितम्बर को संचालन की अनुमति जारी की गई थी, जिसमें 6674 घन मीटर रेत के लिए ही अनुमति जारी हुई थी।

एक अन्य मामला आया सामनेः

इस मामले के अतिरिक्त एक और मामला सामने आया है जिसमें पितौर स्थित रन्नू जायसवाल के भण्डारण में भी इसी तरह का अवैध खनन चल रहा है। पीसीबी ने उक्त भण्डारण को 1014 घन मीटर की अनुमति दी है, वहीं सलैया में समना कोल के भण्डारण में भी यही हो रहा है, अगर इस मामले में सूक्ष्मता से जांच हुई तो कई भण्डारण और अनूपपुर के कथित कारोबारी पर गाज गिर सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com