सिंगरौली: अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की बड़ी कार्यवाही

सिंगरौली, मध्यप्रदेश : स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के मद्देनजर नगर निगम अमले ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की। निगम अमले ने नालियों और सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण हटाकर जगहों को व्यवस्थित किया।
अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की बड़ी कार्यवाही
अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की बड़ी कार्यवाहीShashikant Kushwaha

राज एक्सप्रेस । मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 को मद्देनजर रखते हुए नगर निगम अमले ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जगहों को सुव्यवस्थित किया। जिसमें बैढ़न मुख्य रोड, विन्ध्य नगर रोड तुलसी मार्ग सब्जी मण्डी आदि क्षेत्रों के अतिक्रमण हटवाये गये।

सुबह शुरू हुई कार्यवाही :

सुबह करीब 7 बजे शुरू हुई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान नालियों के ऊपर किये गये सभी अतिक्रमणों को हटाया गया। साथ ही अनाधिकृत रूप से लगे होर्डिग बोर्ड को भी हटवाया गया। चंद क्षणों में ही शहर का मुख्य मार्ग साफ-सुथरा और अतिक्रमण मुक्त दिखने लगा।इसके बाद अमले के द्वारा काली मंदिर रोड और सब्जी मण्डी में भी किये गये अतिक्रमणों को भी हटवाया, व्यापरियों को कृषि उपज मण्डी स्थल भेजा गया।

आम लोगों को मिलेगी कठिनाई से निजात :

सुबह से ही नगर निगम आयुक्त श्री सिंह एवं सहायक कलेक्टर एवं उपायुक्त द्वारा निगम अमले के साथ पैदल चलकर अतिक्रमण किये गये स्थलों को चिन्हित कर स्थलों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। एवं नालियों की सफाई कराई गई। निगम की इस कार्यवाही को देखकर जहां आम लोगों के द्वारा प्रशंसा की गई, वहीं इस कार्यवाही से मुख्य सड़क के आवागमन में हो रही कठिनाई से आम लोगो को निजात मिली।

निगमायुक्त श्री सिंह के द्वारा शहर के व्यापारियों के पास पहुँचकर अपील की गई कि, नालियों के ऊपर अब अतिक्रमण न करें तथा दुकान से निकलने वाले कचरे को डस्टबिन में डालें या निगम द्वारा चिन्हित किये गये स्थल मे कचरा डालें। उन्होंने कहा कि घर का गीला एवं सूखा कचरा निगम की कचरा संग्रहण वाहन अलग-अलग करके ही डाले।

अतिक्रमण स्थलों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण :

कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी ने निगम अमले के द्वारा शहर में हटवाये गये अतिक्रमण स्थलों का जायजा लिया गया। मौके पर उपस्थित निगमायुक्त श्री शिवेन्द्र सिंह को आवश्यक निर्देश दिये गये। कलेक्टर श्री चौधरी के द्वारा काली मंदिर रोड में ऑटो पार्किग स्थल को सुव्यवस्थित करने का निर्देश दिया साथ ही बैढ़न सब्जी मण्डी का जायजा लिया गया वहीं निर्देश दिये गये कि सब्जी मण्डी के एक तरफ रिक्त शेडो में फल ठेला लगाने वालों को व्यवस्थित करें तथा दूसरी ओर पार्किग बनाने का निर्देश दिया गया। वहीं बिरसा मुण्डा की प्रतिमा के बगल में पड़े रिक्त स्थल जो चौपाटी हेतु निर्धारित किया गया था। उस स्थल पर चाट फुल्की की दुकानों को क्रम से लगाये जाने का निर्देश दिया गया।

सुलभ काम्पलैक्स सहित अतिरिक्त शेड निर्माण कराने के दिये निर्देश :

इसके पश्चात कलेक्टर श्री चौधरी के द्वारा शहर में चल रहे ऑटो की अधिकता को देखते हुये शहर के तीन स्थलों पर इनकी पार्किग बनाने का निर्देश दिया गया। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि, निर्धारित स्थलों पर ही ऑटो की पार्किग कराई जाये। तत्पश्चात कलेक्टर के द्वारा कृषि उपज मण्डी में आज लगने वाली सब्जी बजार स्थल का निरीक्षण किया गया। साथ व्यापारियों से चर्चा की गई। सब्जी व्यापारियों के द्वारा इस स्थल पर बजार लगाने के लिए खुशी जाहिर की गई। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित निगमायुक्त एवं कृषि उपज मण्डी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि, शीघ्र ही यहा पर सुलभ काम्पलैक्स का निर्माण कराया जाये। साथ ही व्यापरियों की सुविधा के लिए पेयजल व्यवस्था कराये। कलेक्टर ने विद्युत व्यवस्था एवं साफ सफाई की व्यवास्था कराने का निर्देश भी दिया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co