भोपाल: पुलिस-नगर निगम की कार्रवाई, अवैध रूप से संचालित कबाड़ी की दुकान तोड़ी
भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच प्रदेशभर में अपराध करने वाले गुंडे और बदमाशों के अवैध मकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाईयां लगातार जारी हैं, वहीं इस बीच आज प्रदेश की राजधानी भोपाल में बड़ी कार्रवाई की गई है, मिली जानकारी के मुताबिक ये कार्रवाई भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र में हुई है, कमला नगर थाना क्षेत्र में अपराधी द्वारा अवैध रूप से संचालित कबाड़ी दुकान पर कार्रवाई की गई है।
कमला नगर थाना क्षेत्र में कबाड़ी की दुकान को तोड़ा :
मिली जानकारी के मुताबिक आज कमला नगर थाना क्षेत्र में पुलिस और नगर निगम की बड़ी कार्रवाई के दौरान अपराधी द्वारा अवैध रूप से संचालित कबाड़ी की दुकान को तोड़ा गया, अपराधी रिजवान कमला नगर क्षेत्र में कबाड़ी की दुकान संचालित करता है, बता दें कि कबाड़ी की दुकान का संचालन अवैध रूप से शासकीय भूमि पर कब्जा कर कर रहा था, अपराधी रिजवान के आपराधिक गतिविधि से क्षेत्र की जनता परेशान थी।
वहीं बताया जा रहा है कि दुकान संचालक पर कमला नगर थाना क्षेत्र में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, इसी के चलते प्रशासन एवं नगर निगम की ये बड़ी कार्रवाई हुई। बताते चलें कि कोरोना संकट के बीच प्रदेशभर में एंटी माफिया अभियान के तहत शहर के उन गुंडों को टारगेट किया जा रहा है, जिन्होंने सरकारी व निजी जमीनों पर कब्जा कर रखा है, उनके खिलाफ अतिक्रमण तोड़ो अभियान के तहत लगातार कार्रवाई जारी है।
आपको बताते चलें कि राजधानी में 28 नवंबर कोअवैध कब्जों और अतिक्रमणों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई थी, भोपाल में ईरानी डेरे के 12 हजार वर्गमीटर में हुए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला था बता दें कि कल रेलवे स्टेशन के पास ईरानी डेरे का मामला अब जबलपुर हाईकोर्ट पहुंच गया है, जहां दर्ज याचिका पर सुनवाई हुई है।
दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- भोपाल के ईरानी डेरे का मामला
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।