कार्य में लापरवाही मामले में सचिवों-सहायकों पर गिरी गाज

सिंगरौली, मध्यप्रदेश : पीडीएस भवन निर्माण में लापरवाही बरतने वाले सचिवो एवं रोजगार सहायकों पर हुई कड़ी कार्यवाही।
सचिवों-सहायकों पर गिरी गाज
सचिवों-सहायकों पर गिरी गाजShashikant Kushwaha

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में डीएमएफ मद से 145 पीडीएस भवनों के निर्माण हेतु राशि का आवंटन किया गया था। जिसमें तीनो विकास खण्डों की कुल 13 पंचायतों में पीडीएस भवनों का निर्माण कार्य पंचायत सचिवों के द्वारा प्रारंभ नही कराया गया है। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले एवं कर्तव्यों एवं दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन न करने वाले संबंधित पंचायतों के सचिवों एवं रोजगार सहायकों का दो-दो सप्ताह का वेतन काटने का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी के द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारी को दिया गया।

सरपंच पर भी कार्यवाही

साथ यह भी निर्देश दिया गया कि संबंधित पंचायतों के सरपंचो के विरूद्ध भी धारा 40 के तहत कार्यवाही की जाये। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री चौधरी के द्वारा डीएमएफ मद से स्वीकृत पीडीएस भवन, आदिवासी छात्रावासों, आगनवाड़ी भवनों के निर्माण कार्य की समीक्षा की गई तथा कहा गया कि समस्त निर्माण कार्यो को तय समय सीमा पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये थे।

भूमि चयन की कठिनाई के संबंध में निर्देश

साथ ही कई बैठकों के दौरान यह भी निर्देश दिये गये थे कि निर्माण कार्य से सबंधित भूमि चयन आदि के संबंध में जो भी कठिनाईयां आ रही हों उसे तत्काल उस क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी तथा तहसीलदार से संम्पर्क कर समस्याओं को हल किया जाये। इसके बावजूद भी संबंधितों के द्वारा कार्य रूचि नही ली गई। जो लापरवाही की श्रेणी में आता है। ऐसे सचिवों एवं रोजगार सहायकों के साथ-साथ संबंधित पंचायत के सरपंचो के विरूद्ध भी कार्यवाही की जाये।

कलेक्टर ने निर्देश दिया कि बैढ़न जनपद पंचायत के आठ, देवसर के तीन एवं चितरंगी जनपद पंचायत के दो सचिवों एवं रोजगार सहायकों का वेतन काटा जाये।

वेतन कटौती करने के दिये निर्देश

गिरदावरी के प्रगति की समीक्षा

कलेक्टर ने गिरदावरी के प्रगति की समीक्षा करते हुये निर्देश दिया कि, गिरदावरी में जो त्रुटि हो उसका वास्तविक मिलान कर पोर्टल मे अपलोड करें। साथ ही प्रत्येक पटवारी अपने अपने क्षेत्रों के तीस-तीस खसरा, नक्शा, वटनवारा के प्रकरणों जीआईएस पोर्टल में प्रति माह दर्ज करें। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि, निर्धारित लक्ष्य के अनुसार राजस्व वसूली किया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर के द्वारा खाद्यान पात्रता पर्ची के भौतिक सत्यापन के साथ ही वनाधिकार के अमान्य दावों के प्रगति की जानकारी लेने के बाद निर्देश दिये कि अभी भी लक्ष्य के अनुसार सत्यापन कार्य नही किया जा रहा है, उनका सात दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही करें।

खाद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये

उन्होंने कृषि एवं खाद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि धान खरीदी केन्द्रों का सतत् भ्रमण करते रहे तथा यूरिया खाद की कमी न होने पाये इसकी भी विशेष निगरानी की जाये। कलेक्टर के द्वारा मिशन इंन्द्रधनुष के तहत चल रहे विशेष टीकाकरण अभियान के प्रगति की जानकारी लेने के बाद निर्देश दिया गया कि, लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत टीकाकारण का कार्य किया जाये कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे इसकी सतत् निगारानी की जाये।

आवेदन पत्रों के निराकरण

जनसुनवाई सीएम हेल्प लाईन तथा आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों के निराकरण की विभाग वार समीक्षा करते हुयें निर्देश दिये कि जिन विभागों द्वारा अभी तक आवेदन पत्रों का निराकरण नहीं किया गया है संबंधित विभाग के अधिकारी तीन दिन के अंदर आवेदनों का निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। इसके अलाव समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि, जिन छात्रों का अभी तक जाति प्रमाण पत्र नहीं बना है उनका जाति प्रमाण पत्र आवेदन प्राप्त होते ही तत्काल बनाकर दिया जाना सुनिश्चित करें।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co