जनसभा को संबोधित कर सीएम ने कहा- उज्जैन को तीनों लोको से न्यारा बनाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा
उज्जैन, मध्यप्रदेश। उज्जैन पहुंचकर सीएम शिवराज ने भगवान महाकाल के दर्शन व पूजन कर प्रदेश एवं देश के कल्याण के लिए प्रार्थना की। इसके बाद उज्जैन में भाजपा द्वारा आयोजित जन आशीर्वाद रैली एवं जनसभा में पहुंचे, सीएम ने जन आशीर्वाद रैली में अध्यक्ष वीडी शर्मा, डॉ. मोहन यादव, बीजेपी के सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक, महापौर प्रत्याशी मुकेश टटवाल व अन्य गणमान्य साथियों के साथ भाग लिया है।
भाजपा द्वारा आयोजित जन आशीर्वाद रैली एवं जनसभा
उज्जैन में आयोजित जन आशीर्वाद रैली व जनसभा में जनता का अभूतपूर्व प्रेम और स्नेह मिला, वृद्ध माता का स्नेहिल आशीर्वाद पाकर धन्य हो गया। मां को प्रणाम और सबको धन्यवाद! जीतेंगे बूथ जीतेगी भाजपा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
सीएम ने जनसभा को किया संबोधित-
उज्जैन में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि मैं उज्जैन को तीनों लोको से न्यारा बनाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा। मैं आप सबके सामने बाबा महाकाल की कृपा और आशीर्वाद से यह वचन देता हूं कि उज्जैन दुनिया में सबसे अद्भुत शहर होगा।
हम केवल पुल, पुलिया, सड़क बनाने का प्रयास नहीं कर रहे हैं : CM
जनसभा में सीएम शिवराज ने कहा कि, हम केवल पुल, पुलिया, सड़क बनाने का प्रयास नहीं कर रहे हैं, बल्कि जनता की जिंदगी बनाने और नौजवानों के जीवन में नया उजाला लाने का प्रयास भी कर रहे हैं।
गरीब की थाली को खाली नहीं रहने देंगे। हर गरीब को भरपेट भोजन और रहने के लिए पक्का मकान हो, इसके लिए भारतीय जनता पार्टी संकल्पित है।
उज्जैन के 54 पार्षद के उम्मीदवारों जाकर अपने-अपने वार्ड में कह दो कि मामा कह के जा रहा है कि उज्जैन के विकास में कोई कसर नहीं रहने दी जाएगी।
क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी उज्जैन, स्मार्ट सिटी उज्जैन बनेगी। भगवान श्रीकृष्ण ने इस पवित्र भूमि पर शिक्षा ग्रहण की थी, इसे हम एजुकेशन हब भी बनायेंगे।
कांग्रेस ने उज्जैन को कस्बा बनाकर रख दिया था। लगभग 15 साल में भारतीय जनता पार्टी ने उज्जैन का स्वरूप बदल दिया। अब 450 करोड़ की लागत से मंदिरों का जीर्णोंद्धार और विकास के अनेक काम किये जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
वीडी शर्मा ने कही ये बातें
वही उज्जैन में वीडी शर्मा ने कहा कि, आजादी के 75 वर्षों में कभी किसी ने यह विचार नहीं किया कि कोई जनजातीय वर्ग की महिला राष्ट्रपति भी बन सकती है, ये ऐतिहासिक निर्णय पीएम एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में हुआ है। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास मूलमंत्र के अंतर्गत पान की दुकान चलाने वाला सामान्य कार्यकर्ता भाजपा प्रत्याशी का उम्मीदवार के रुप में जनता का आर्शीवाद लेने के लिए उपस्थित हुआ है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।