कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा बैठक लेते कलेक्टर
कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा बैठक लेते कलेक्टरPrem Gupta

भू-माफिया, रेत माफियाओं समेत गुंडे बदमाशों पर लगाम लगाने को लेकर प्रशासन ने कसी कमर

सिंगरौली, मध्यप्रदेश : कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने आला अधिकारियों के साथ कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर जारी किये निर्देश।

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। शासकीय भूमियों में किये गए अतिक्रमण सहित रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वालों के साथ ही शराब का अवैध कारोबार करने वालों के विरूद्ध राजस्व एवं पुलिस संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कार्यवाही करे। उक्त आशय के निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर राजीव रंजन मीना एवं पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र सिंह के द्वारा पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिया गया।

बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर श्री मीना के द्वारा जिले में अब तक भू माफिया, रेत माफिया सहित मिलावटखोरों के विरूद्ध की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई तथा निर्देश दिये गये कि इनके विरूद्ध लगातार कठोर कार्यवाही की जाये। उन्होंने निर्देश दिया कि चिट फण्ड कंम्पनियों के विरूद्ध भी कार्यवाही करें तथा आम जनों के द्वारा इन कंम्पनियों में जमा की गई राशि उन्हें वापस करायें। उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे गुण्डा बदमाश जो आम जनता में भय का महौल उत्पन्न कर रहे हैं, उन्हे चिन्हित कर उनका नाम जिला बदर की कार्यवाही हेतु प्रस्तावित करे। कलेक्टर ने निर्देश दिया बालिकाओं के अपहरण की घटनाओ पर कड़ी कार्यवही कर अपहरित बालिकाओं को बरामद किया जाये। उन्होंने कहा कि, जिले को भू माफिया, रेत माफिया मिलावटखोरों गुण्डे बदमाशों से पूर्ण रूप से मुक्त कराकर भय मुक्त जिला बनाना है।

वहीं पुलिस अधीक्षक सिंह के द्वारा जिले के प्रत्येक थाने में प्रतिमाह रेत माफिया, भू माफिया तथा उचित मूल्य की दुकानों से अवैध रूप से राशन की कालाबाजारी करने वालों के साथ-साथ मिलावटखोरों गुण्डा बदमाशों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को इनके विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, एसडीएम ऋषि पवार, सम्पदा सर्राफ, निगमायुक्त आर.पी सिंह, सीएसपी देवेष पाठक, तहसीलदार जीतेन्द्र बर्मा, जान्हवी शुक्ला, दिव्या सिंह, दिवाकर सिंह,थाना प्रभारी विन्ध्यनगर यू.पी सिंह, थाना प्रभारी नवानगर राघवेन्द द्विवेदी, थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी, थाना प्रभारी बरगवा आर.पी सिंह सहित यातायात प्रभारी, चौकी प्रभारी आदि उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com