खरगोन में प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण, कार्रवाई के दौरान बाल-बाल बचा JCB चालक

खरगोन, मध्यप्रदेश : प्रदेश में प्रशासन और पुलिस ने माफियाओं पर कार्रवाई तेज कर दी है, आज प्रशासन ने छोटी मोहन टॉकिज क्षेत्र शासकीय जमीन पर बने निर्माण को हटाने की कार्रवाई की।
खरगोन में हुई अवैध अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई
खरगोन में हुई अवैध अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाईSocial Media

खरगोन, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में अतिक्रमण तोड़ो अभियान के तहत पुलिस और प्रशासन बड़ी-बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं, मिली जानकारी के मुताबिक आज फिर मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में हुई बड़ी कार्रवाई, खरगोन जिले में अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस व प्रशासन ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई।

प्रशासन ने हटाया शासकीय जमीन से अतिक्रमण :

बता दें कि मध्यप्रदेश में प्रशासन और पुलिस ने माफियाओं पर कार्रवाई तेज कर दी है, आज यानि रविवार को शहर में जिला प्रशासन ने छोटी मोहन टॉकिज क्षेत्र शासकीय जमीन पर बने निर्माण को हटाने की कार्रवाई की और कई दुकानें और पांच मकान ध्‍वस्‍त किए। बता दें कि कार्रवाई के दौरान अपर कलेक्टर, एसडीएम, पांच तहसीलदार और नायब तहसीलदार, नपा सीएमओ, स्वास्थ्य अधिकारी, उपयंत्री, पुलिस विभाग से एएसपी, एसडीओपी अलावा छह थाना प्रभारी और कई पुलिस जवान मौजूद रहे।

छोटी मोहन टॉकिज क्षेत्र में नजुल की जमीन पर लोगों ने अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कर लिया था, प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के बाद संबंधित जमीन से पक्का अतिक्रमण हटाकर जमीन को मुक्त कराया।

एसडीएम ने बताया-

कार्रवाई के दौरान जेसीबी चालक बाल-बाल बचा :

मिली जानकारी के मुताबिक खरगोन जिले में अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस व प्रशासन ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई आज सुबह से शुरु हुई। वही इस कार्रवाई दौरान के दौरान एक तीन मंजिला बिल्डिंग को तोड़ते समय बिल्डिंग जेसीबी पर भी आ गिरी, हादसे में जेसीबी चालक बाल-बाल बच गया।

आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश में महामारी कोरोना का संकटकाल जहां जारी है वहीं इस बीच कई अप्रत्याशित घटनाओं और मामलों पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई भी चल रही हैं। कल भोपल में अवैध अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई हुई थी। प्रदेश की राजधानी भोपाल के एसओएस बालग्राम नन्दी फाउंडेशन के पीछे स्थित अवैध इमारत को बम से उड़ाया था। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, प्रशासन में अवैध इमारत को बम से उड़ाया

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com