एएफबीडी ने संभागायुक्त से की मुलाकात
एएफबीडी ने संभागायुक्त से की मुलाकातSocial Media

भोपाल:एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने हेतु एएफबीडी ने संभागायुक्त से की मुलाकात

भोपाल, मध्यप्रदेश: भोपाल की देश के मुख्य शहरों की एयर कनेक्टिविटी, कार्गो काम्प्लेक्स आदि जैसे अहम मुद्दों पर एयर कनेक्टिविटी भोपाल (एएफबीडी) के सदस्यों ने संभागायुक्त से मुलाकात की।

भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल की देश के मुख्य शहरों की एयर कनेक्टिविटी, कार्गो काम्प्लेक्स आदि जैसे अहम मुद्दों पर एयर कनेक्टिविटी भोपाल (एएफबीडी) के सदस्यों ने संभागायुक्त श्री कवींद्र कियावत से मुलाकात की। संभागायुक्त ने इस आवश्यकतानुसार उचित कार्रवाई करने की बात कही।

भोपाल के एयर कनेक्टिविटी की दिशा में कार्य कर रही संस्था एएफबीडी ग्रुप के संस्थापक श्री आबिद फारूकी और राज सरकार ने इस बैठक का आयोजन किया। इसका संचालन टीम सदस्य सेबेस्टियन थॉमस, कैप्टन उपेंद्र सिरोठिया,अनवर और फैसल खान ने किया। संस्था ने भोपाल-दुबई लंबे समय से प्रतीक्षित उड़ान शुरू को जल्दी शुरू करने का आग्रह किया गया।

संभागायुक्त ने कहा जल्दी ही सभी मुद्दों को लेकर बैठक आयोजित की जाएगी। यह संस्था लगातार भोपाल की देश-विदेश के महत्वपूर्ण स्थानों की एयर कनेक्टिविटी की दिशा में कार्यरत हैं। इसके साथ ही इस संस्था ने कोविड-19 महामारी में लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को खाना, राहत सामग्री, मास्क और सैनिटाइजर आदि का वितरण भी किया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com