भोपाल : पेट्रोल डीजल के बाद अब जनता पर सब्जियों की महंगाई की मार

भोपाल, मध्य प्रदेश। पेट्रोल डीजल के बाद अब सब्जियों में महंगाई की आग लग गई है। भोपाल में टमाटर आलू में उछाल हरी सब्जियां भी महंगी।
Madhya Pradesh News
Madhya Pradesh Newsसांकेतिक चित्र

भोपाल, मध्य प्रदेश। पेट्रोल डीजल के बाद अब सब्जियों में महंगाई की आग लग गई है। राजधानी में टमाटर 60 रूपये के पार हो गया है तो आलू और हरी सब्जियों के दाम भी आसमान पर पहुंच गए हैं। मई में 10 रूपये किलो और एक पखवाड़े पहले टमाटर 20रूपये किलो बिक रहा टमाटर के भाव की लालिमा अचानक बढ़ गई है। लॉकडाउन के बीच बढ़े आलू के दामों ने भले ही लोगों को रुलाया हो लेकिन टमाटर ने राहत दी। मगर मौजूदा समय में आलू टमाटर दोनों आम उपभोक्ताओं को रुला रहे हैं। इसके साथ-साथ अन्य हरी सब्जियां भी आंखें तरेर रही हैं इन दिनों सबसे ज्यादा लोगों को टमाटर के दाम चुभ रहे हैं स्थानीय करोंद सब्जी मंडी के एक साथी के मुताबिक बरसात शुरू होने से आने वाले टमाटर के ट्रकों की संख्या काफी घट गई है जितना टमाटर आ रहा है उससे मांग को पूरा नहीं कर पा रहे हैं मसलन थोक मंडी से टमाटर 40 से 45 रूपये किलो बिक रहा है लिहाजा खुदरा सब्जी बेचने वाले टमाटर 60 रूपये और इससे ऊंचे दाम पर बेच रहे हैं।

30 से 40 रूपये किलो बिक रहा आलू टमाटर के साथ आम लोगों का सबसे पसंदीदा लजीज सब्जी आलू के दाम 30रूपये तक पहुंच गए हैं खुदरा बाजार में चिप्सोना आलू 30 से 40 किलो बिक रहा है और सब्जी व्यापारियों का कहना है कि डीजल महंगा होने की वजह से माल ढुलाई में ज्यादा पैसा लग रहा है ट्रांसपोर्ट भाड़ा बढ़ा दिया है इसका असर सब्जियों के दाम में दिख रहा है।

हरी सब्जियां भी महंगी :

कद्दू 25 से 30 भिंडी 30 से 40 बैगन 30 से 40 और बींस 60 से 80रूपये किलो बिक रहा है प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से हरी सब्जियां मंडी तक नहीं पहुंच पा रही हैं कई जगह बारिश के पानी ने सब्जियों के खेतों को डुबो दिया है जिस कारण मंडी में पर्याप्त मात्रा में सब्जियां नहीं पहुंच रही हैं यही वजह है कि सभी तरह की सब्जियों के भावों में उछाल आया है। आलू टमाटर समेत हरी सब्जियों के रेट अचानक बढ़ गए हैं सभी सब्जियों के बढ़े हुए दामों से लोगों की जेब का बजट बिगाड़ रहा हैं सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि यूपी से आने वाले आलू का आवक कम हो गई है जिस कारण स्थानीय और कोल्ड स्टोरेज का आलू बाजार में है। वहीं शिमला मिर्च टमाटर बैंगन और करेला के भी दाम बढ़े हैं। शहर में सजने वाली सब्जी की दुकानों में सब्जियां महंगी रही है तो हर स्थान पर सब्जियां अलग-अलग कीमत बिक रही है।

शिमला मिर्च परवल के दाम भी बढ़े :

कुछ सब्जी गर्मी के कारण तो कुछ बरसात शुरू होते ही कम भी होने लगती हैं 20रूपये में बिकने वाला टमाटर फुटकर में 40रूपये किलो हो गया है विक्रेताओं का कहना है कि ज्यादातर टमाटर बेंगलुरु से ही आ रहा है वहीं आलू में बढ़ोतरी हुई है यह 25 से 30 किलो बिक रहा है शिमला मिर्च 80 और 60रूपये किलो बिक रही है, हरी मिर्च 100 से 120रूपये किलो हो गया है सब्जी विक्रेता आयूब खान का कहना है कि बरसात का असर दिखने लगा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com