भोपाल : कृषि मंत्री पटेल ने हरियाणा के रोहतक में लगाई किसान चौपाल

भोपाल, मध्य प्रदेश : स्वामित्व योजना ग्रामीणों के लिए वरदान, कृषि कानूनों से बदलेगी तकदीर। भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण वर्ग में हुए शामिल, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत।
कृषि मंत्री पटेल ने हरियाणा के रोहतक में लगाई किसान चौपाल
कृषि मंत्री पटेल ने हरियाणा के रोहतक में लगाई किसान चौपालSocial Media

भोपाल, मध्य प्रदेश। किसान नेता एवं मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरियाणा के रोहतक जिले में किसानों की चौपाल लगाकर भारत सरकार की स्वामित्व योजना और तीनों नए कृषि कानूनों के संबंध में जानकारी दी। कमल पटेल ने भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण वर्ग को भी संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं के फ़ायदे बताए।

हरियाणा में रोहतक जिले के हिंदू कालेज में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग में कृषि मंत्री श्री पटेल ने किसानों को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के बारे में बताया, योजना में किसानों को उन्हें अपने कब्जे वाली आवासीय जमीन के स्वामित्व के दस्तावेज दिए जाने हैं। उन्होंने कहा कि मकानों का स्वामित्व मिल जाने पर उनका आर्थिक स्थिति सुधारने में उपयोग हो सकेगा। इन मकानों के एवज में किसान बैंक से लोन लेकर अपने उद्योग लगा सकते हैं। मंत्री पटेल ने कहा कि उद्योग लगाने से किसानों की आय दो गुना, तीन गुना, चालीस गुना बढ़ेगी। अभी व्यापारी कृषि उत्पादों से सब्सिडी का फायदा उठा रहे हैं, यह लाभ भी किसानों को मिलना चाहिए जिससे उनकी आय बढ़ेगी। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि नए कानूनों के आने के बाद किसान सिर्फ खेती ही नहीं करेंगे। वे उद्यमी बनेंगे, व्यवसाय करेंगे और उद्योगपति भी बनेंगे। किसान अपने खेतों में सिर्फ टमाटर ही नहीं उगाएंगे, वे फैक्ट्री लगाकर टोमेटो सॉस भी बनाएंगे। वे आलू ही नहीं उगाएंगे, बल्कि आलू चिप्स बनाने के लिए उद्यम भी स्थापित करेंगे। इसी प्रकार अन्य कृषिगत व्यवसायों को नए कानून बढ़ावा देकर कृषकों को समृद्ध बनाने का कार्य करेंगे।

किसानों से चर्चा में मंत्री पटेल बता रहे हैं कि किसानों से चार रुपए किलो आलू लेकर व्यापारी उसकी ग्रेडिंग कर बेचते हैं और सी ग्रेड आलू के चिप्स बनाकर उसे कई गुना मुनाफे में बेचते हैं। मंत्री पटेल किसानों को बता रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांवों में अधोसंरचना विकास के लिए एक लाख करोड़ का पैकेज दिया है, किसानों को गांव में कोल्ड स्टोरेज की सुविधा मिलेगी, किसानों की समितियां फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगा पाएंगी। कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि किसान एमएसपी के साथ एमआरपी पर अपनी उपज बेचने के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि चना एमएसपी पर बेचेंगे तो बेसन एमआरपी पर बेचेंगे। उन्होंने कहा कि जो आलू, टमाटर की ग्रेडिंग करके व्यापारी लाभ कमाते हैं और जो किसान मेहनत करके उगाते हैं उन्हें कुछ हासिल नहीं होता इस व्यवस्था को अब बदलना है।

हरियाणा रोहतक के हिंदू कालेज में आयोजित कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से भाजपा जिलाध्यक्ष रोहतक अजय बंसल द्वारा कमल पटेल का स्वागत किया गया। रोहतक के किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष जयचंद लाकड़ा ने सर्किट हाउस में कृषि मंत्री पटेल का किसानों की ओर से स्वागत किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co