भोपाल : कृषि मंत्री पटेल ने निभाया इंसानियत का फर्ज

भोपाल, मध्य प्रदेश : किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री ने शनिवार को बैतूल से हरदा लौटते समय रास्ते में सड़क दुर्घटना के तीन घायलों को स्वयं के फॉलो वाहन से बैतूल अस्पताल के लिए तत्काल रवाना किया।
कृषि मंत्री पटेल ने निभाया इंसानियत का फर्ज
कृषि मंत्री पटेल ने निभाया इंसानियत का फर्जSocial Media

भोपाल, मध्य प्रदेश। किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने शनिवार को बैतूल से हरदा लौटते समय रास्ते में सड़क दुर्घटना के तीन घायलों को स्वयं के फॉलो वाहन से बैतूल अस्पताल के लिए तत्काल रवाना किया। उन्होंने बैतूल के कलेक्टर को उपचार के समुचित निर्देश भी दिए। मंत्री श्री पटेल ने बैतूल से हरदा लौटने के दौरान चीरापाटला से गवासेन के बीच अजई घाट पर सड़क दुर्घटना में खून से लथपथ पड़े लोगों को देखकर तुरंत अपना काफिला रुकवाया। उन्होंने इंसानियत का फर्ज निभाते हुए बगैर किसी औपचारिकता के तत्काल अपने काफिले के फ़ॉलो एवं पायलेट वाहन को घायलों को लेकर बैतूल अस्पताल के लिए रवाना किया। मंत्री श्री पटेल ने कलेक्टर बैतूल को घायलों को समुचित उपचार अविलंब उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

बावरी का नाम होगा अब बलरामपुर : पटेल

कृषि मंत्री पटेल ने कहा है कि गुलामी के प्रतीक चिन्हों को और गुलामी की निशानियों को बदला जाएगा। उन्होंने गत दिवस नर्मदा जयंती पर आयोजित समारोह में होशंगाबाद जिले के ग्राम बावरी का नाम जनता की सार्वजनिक मांग पर बलरामपुर और बावरी- घाट का नाम बलरामपुर-घाट करने की घोषणा की। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि जन- आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए नामों को बदलने की आवश्यक कार्यवाही नियमानुसार की जाएगी। स्वतंत्रता के बाद वर्षों तक इसे सहा है अब और अधिक सहन करने की आवश्यकता नहीं है। जनता की मांग को पूरा करने के लिए सभी आवश्यक कदम नियमानुसार उठाए जाएंगे। नर्मदा समारोह में नर्मदा मैया की पूजा अर्चना और आरती की गई मंत्री श्री पटेल ने नर्मदा मैया से सभी की खुशहाली की और समृद्धि की कामना की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co