पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण पर कृषि मंत्री पटेल का सामने आया बयान
पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण पर कृषि मंत्री पटेल का सामने आया बयानSocial Media

पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण पर कृषि मंत्री पटेल का सामने आया बयान, कही ये बात

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का बड़ा बयान सामने आया है। मप्र पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने कही ये बड़ी बात।

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का बड़ा बयान सामने आया है। मप्र पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election) में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने बयान देते हुए कही ये बड़ी बात।

विधि विशेषज्ञों से SC के फैसले का अध्ययन करा रही है सरकार : कमल पटेल

मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) ने बयान देते हुए कहा कि एमपी पंचायत चुनाव में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण पर लगाई गई रोक को लेकर प्रदेश सरकार विधि विशेषज्ञों से परामर्श कर रही है, ​आवश्यक हुआ तो कानून में संशोधन कर पिछड़ा वर्ग को न्याय दिलाया जाएगा।

हरदा में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कमल पटेल ने कही बात :

बता दें कि, कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अध्ययन किया जा रहा है इसके साथ ही विधि विशेषज्ञों से भी परामर्श किया जा रहा है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि पिछड़ा वर्ग को आरक्षण का लाभ पहले भी मिलता रहा है, यह कोई नया नहीं है आवश्यक होने पर कानून में संशोधन कर पिछड़ा वर्ग को लाभ दिलाया जाएगा, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए कृत संकल्पित है।

कृषि मंत्री कमल ने कांग्रेस पर साधा निशाना :

वहीं, मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस पर बरसते हुए मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा- 70 सालों के दौरान केवल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासनकाल में ही विकास के काम हुए हैं, कांग्रेस ने कभी गरीब और पिछड़ा वर्ग की चिंता नहीं की।

ये भी पढ़ें

शनिवार को आयोजित हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि ओबीसी के लिए रिजर्व सीटों को छोड़ बाकी सभी सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे।

पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण पर कृषि मंत्री पटेल का सामने आया बयान
चुनाव आयोग का फैसला: ओबीसी के लिए आरक्षित सीटों को छोड़कर शेष सीटों पर होंगे चुनाव

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co