सचिन यादव ने केंद्रीय उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा से की मुलाकात
सचिन यादव ने केंद्रीय उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा से की मुलाकात Social Media

सचिन यादव ने केंद्रीय उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा से की मुलाकात

मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने केंद्रीय उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा से मुलाकात कर किसानों की यूरिया की मांग पुरजोर तरीके से रखी। जानिए यूरिया संकट पर केंद्र और राज्य सरकार की सियासत।

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश में यूरिया संकट से निपटने के लिए कृषि मंत्री सचिन यादव ने दिल्ली में हुयी केंद्रीय उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा से मुलाकात के बाद मौजूदा हालात को लेकर स्थिति साफ की है। सचिन यादव ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्थिति साफ की। सचिन यादव ने बताया कि, मध्य प्रदेश में यूरिया की कमी नहीं है और न ही होने दी जाएगी।

यूरिया आपूर्ति को लेकर सीएम कमलनाथ ने भी केंद्रीय उवर्रक मंत्री सदानंद गौड़ा से फोन पर बात की है। केंद्र ने राज्य सरकार को भरोसा दिलाया है कि, मध्य प्रदेश में यूरिया की कमी नहीं आने दी जाएगी। यूरिया को लेकर किसानों की परेशानी के सवाल का जवाब देते हुए सचिन यादव ने कहा कि, ग्रामीण इलाकों में खाद की किल्लत को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है और कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए यूरिया की कालाबाजारी कर रहे हैं।

मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने खाद के संकट और कालाबाजारी करने वालों की ओर इशारा किया, हालांकि ये लोग कौन है इस बारे में सचिन यादव ने साफ-साफ जानकारी नहीं दी हैं। उनका इशारा विपक्ष की ओर माना जा रहा है। इससे पहले मुख्यमंत्री कमल नाथ ने ट्वीट कर खाद की समस्या को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। सीएम ने ट्वीट कर लिखा था कि,-

रबी मौसम के लिए यूरिया की मांग को देखते हुए हमने केन्द्र सरकार से 18 लाख मैट्रिक टन यूरिया की मांग की थी, लेकिन केन्द्र सरकार द्वारा यूरिया के कोटे में कमी कर दी गई। एक साथ मांग आने तथा केन्द्र सरकार द्वारा हमारे यूरिया के कोटे में कमी कर देने के कारण वितरण में जरूर कुछ स्थानों पर किसान भाइयों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है, लेकिन हम लगातार यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति को लेकर प्रयासरत हैं। केंद्र सरकार से प्रदेश का यूरिया का कोटा बढ़ाने को लेकर निरंतर प्रयास जारी हैं। भाजपा यदि सच्ची किसान हितैषी है तो, उसे इस मुद्दे पर राजनीति करने के बजाय अपनी केंद्र सरकार पर दबाव डालकर प्रदेश की मांग अनुसार यूरिया की आपूर्ति सुनिश्चित करवाना चाहिए।

-मुख्यमंत्री कमल नाथ

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2018-19 में रबी सीजन में 1 करोड़ 16 लाख 70 हजार हेक्टेयर में बोबनी की गई थी। इस साल 9 दिसंबर तक 1 करोड़ 1 लाख 56 हजार हेक्टेयर में बोबनी की जा चुकी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com