कृषि मंत्री का अभियान बना अवैध वसूली का माध्यम
कृषि मंत्री का अभियान बना अवैध वसूली का माध्यम Deepika Pal -RE

कृषि मंत्री का अभियान बना अवैध वसूली का माध्यम

भोपाल, मध्यप्रदेश : कृषि मंत्री के निर्देश के बाद भी अधिकारी कर रहे हैं भ्रष्टाचार, बिगड़ रही है अभियान की स्थिति।

राज एक्सप्रेस। प्रदेशभर में नकली खाद- बीज की बिक्री में आ रही गड़बड़ी के खिलाफ कृषि मंत्री सचिन यादव के द्वारा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की शुरुआत की गई थी, लेकिन इस अभियान में भी भ्रष्टाचार होने के मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें राजधानी में संयुक्त संचालक उत्त्म सिंह जादौन द्वारा एक व्यापारी से नकली खाद- बीज बेचने के मामले में फंसाने की धमकी देकर पांच लाख रुपए की मांग की थी, जिसकी सूचना पर अधिकारी को रंगे हाथों दो लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया।

कृषि मंत्री के निर्देश से चल रहा है अभियान :

बता दें कि, यह अभियान कृषि मंत्री सचिन यादव के निर्देश से प्रदेशभर में चल रहा है जिसकी समीक्षा भी मंत्री द्वारा की जा रही है। यह अभियान विभाग के द्वारा नकली खाद- बीज की बिक्री को रोकने के लिए चलाया जा रहा है जिसमें विभाग खाद और बीजों के व्यापारियों की दुकानों से नमूने लेकर जांच कर रहा है जिसमें गड़बड़ी पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लेकिन इस प्रक्रिया में कृषि विभाग के अधिकारियों की अवैध वसूली करने की शिकायत मंत्री के पास पहुंच रही है लेकिन कोई कार्रवाई फिलहाल नहीं हुई है। इस संबंध में प्रदेश के कई शहरों की स्थिति खराब है।

कृषि विभाग की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल :

विभाग इन शिकायतों पर फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है मंत्री भी आंकड़ों को गिनाने की बात कर रहे हैं। जिसके बाद विभाग की कार्रवाई पर सवाल उठ रहा है कि, विभाग के पास ऐसी कोई हाईटेक लैब नहीं है जो नकली खाद- बीज की जांच कर प्रमाणित कर सके। इन जांचों के लिए भी विभाग के पास विशेषज्ञों की कमी है। वहीं विभाग ने अभी तक केवल सैंपलो की जांच की है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com