भिंड में क्रैश हुआ एयरफोर्स का फाइटर प्लेन, हादसे में पायलट घायल

भिंड, मध्यप्रदेश : प्रदेश के भिंड में हुआ बड़ा हादसा, आज भिंड जिले के बबेड़ी गांव की बीहड़ में एयरफोर्स का फाइटर का लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है।
एयरफोर्स का फाइटर का लड़ाकू विमान क्रैश
एयरफोर्स का फाइटर का लड़ाकू विमान क्रैशSyed Dabeer Hussain - RE

हाइलाइट्स

  • MP के भिंड में बड़ा हादसा

  • भिंड में वायुसेना का एक विमान क्रैश हुआ

  • भिंड में विमान क्रैश होकर खेत में गिरा

  • हादसे में पायलट घायल

भिंड, मध्यप्रदेश। राज्य में हादसों की तादाद में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, अब हादसे की खबर मध्यप्रदेश के भिंड से सामने आई है, मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एयरफोर्स का फाइटर का लड़ाकू विमान गुरुवार सुबह क्रैश हो गया, विमान एक खेत में गिरा, इस हादसे में पायलट घायल हो गया है।

भिंड में प्लेन क्रैश होकर खेत में गिरा :

ये घटना भिंड जिले के मन का बाग के बबेड़ी गांव की है, मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मन का बाग गांव के बीहड़ में एयरफोर्स का लड़ाकू विमान क्रैश होकर एक खेत में गिरा, खबर मिली है कि विमान के क्रैश होने से पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष घायल हो गए, उनके पैर में चोट आई है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विमान नियमित प्रशिक्षण पर हुआ था रवाना

बताया जा रहा है कि एयरफोर्स का मिराज विमान नियमित प्रशिक्षण पर रवाना हुआ था। इसी दौरान भिंड जिले में अचानक कोई गड़बड़ी आई और इसके बाद फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष को पैराशूट के जरिए विमान से एग्जिट करना पड़ा। विमान सीधे खेतों में जाकर गिरा।

विमान को गिरते देख गांव में मचा हड़कंप

विमान को गिरते देख गांव में हड़कंप मच गया। गांववालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। एसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं। घटना की सूचना ग्वालियर एयर फोर्स के अफसरों को दे दी गई है। उनकी टीम भी मौके पर पहुंच रही है। वहीं एयरफोर्स ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

ग्वालियर में पहले भी दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं विमान

आपको बताते चलें कि, इससे पहले भी मध्यप्रदेश के कई जिलों में हादसे के मामले सामने आये हैं। पहले भी मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एयरफोर्स के विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं, कुछ घटनाओं में पायलट की मौत भी हो चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com