महाकाल मंदिर पहुंचे अक्षय कुमार, मंदिर परिसर में चल रही है फिल्म 'OMG 2' शूटिंग

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी फिल्म 'ओह माय गॉड 2' (Oh My God 2) की शूटिंग के लिए उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचे हैं। मंदिर परिसर में फिल्म की शूटिंग चल रही है।
महाकाल मंदिर पहुंचे अक्षय कुमार, मंदिर परिसर में चल रही है फिल्म 'OMG 2' शूटिंग
महाकाल मंदिर पहुंचे अक्षय कुमार, मंदिर परिसर में चल रही है फिल्म 'OMG 2' शूटिंगSudha Choubey - RE

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म 'ओह माय गॉड 2' (Oh My God 2) के शूटिंग के चलते मध्य प्रदेश में हैं। आज अक्षय कुमार अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में उज्जैन पहुंचे हैं। शनिवार सुबह महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर परिसर में फिल्म 'ओ माय गॉड 2' की शूटिंग शुरू हो गई है। उज्जैन में आने के बाद अक्षय कुमार ने सबसे पहले बाबा महाकाल के दरबार में माथा टेका और बाबा से प्रार्थना की। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पंडित ने पूजन अर्चन करवाया।

शूटिंग के हिसाब से सजाया गया मंदिर परिसर:

बता दें कि, अक्षय कुमार के सीन को शूट करने के लिए महाकाल मंदिर परिसर को शूटिंग के हिसाब से सजाया गया है। परिसर में कुछ हार-फूल, श्रृंगार सामग्री के ठेले खड़े कर दिए गए। स्वरूप मंदिर से सटे बाजार का दिया गया। बताया गया है कि, फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अक्षय कुमार और अभिनेत्री यामी गौतम मुख्य भूमिका में हैं।

सभी रास्तों को किया गया बंद:

फिल्म 'ओह माय गॉड 2' (Oh My God 2) की शूटिंग के लिए मंदिर की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया। वहीं श्रद्धालुओं का प्रवेश और दर्शन रोक दिया गया। पूरा मंदिर छावनी में तब्दील कर दिया गया है। केवल सामान्य दर्शनार्थी को ही दर्शन कर बाहर निकाल रहे हैं दर्शनार्थियों को प्रोटोकॉल से आने वालों को भी सामान्य दर्शनों की ओर पहुंचाया जा रहा है। अक्षय कुमार केवल शनिवार को ही महाकाल मंदिर में होने वाली शूटिंग का हिस्सा होंगे। दिनभर में मंदिर के मुख्य फिल्मांकन के बाद अक्षय कुमार वापस लौटने वाले हैं।

पंकज त्रिपाठी का सीन शूट किया गया:

इससे पहले बीते दिन शुक्रवार को शूटिंग के कुछ दृश्य को रामघाट, टावर चौक और सतीगेट पर शूट किए गए। टावर चौक पर स्कूटर चलाते अभिनेता पंकज त्रिपाठी का सीन शूट किया गया। पहली बार मंदिर प्रांगण में दुकानें लगाई गई, यहां बाजार का दृश्य फिल्माया जाएगा। महाकाल मंदिर परिसर में कुछ हार-फूल, श्रृंगार सामग्री के ठेले लगाए गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co